DNTV India News Hindi News, हिंदी न्यूज़ , Today Hindi Breaking, Latest Hindi news..

सत्संग

मानव जीवन परमात्मा की देन हैं|

आरा/भोजपुर| महर्षि सद्गुरु सदाफल देव विहंगम योग संस्थान भोजपुर जिला कार्यालय सह सत्संग भवन महाराजा हाता गली न0–2 में सत्संग आयोजित किया गया, जिसमें मंच संचालन आरा अनुमंडल संयोजक श्रीकृष्णा प्रसाद ने किया। प्रियंका गुप्ता ने भजन — कछु लेना न देना,मगन रहना। बिहार राज्य समन्वयक सह दक्षिण बिहार महामंत्री श्री भूपेंद्र राय ने कहा — प्रकृति ईश्वर का प्रकटीकरण है, इसमें भी सबसे सुंदर परमात्मा ने मानव को बनाया है, जितने भी जीव है सबों की अपनी अपनी उपयोगिता है। सृष्टि के कारण तीन है, प्रकृति, ब्रह्म और ‌जीव ।

कार्यक्रम में मीडिया प्रभारी सुरेश कुमार, रामजी यादव,जैयधीर सिंह , राजवंश सिंह, अनिल कुमार, आरा अनुमंडल संयोजिका रीना गुप्ता, उपदेष्टा श्रीमती रीता देवी, जैयमालती राय, पिंकी प्रसाद, बबिता देवी, शीला सिंह सहीत कई अन्य सैकड़ों गुरू भाई बहन उपस्थित रहे।