भगवान मुनिसुब्रतनाथ का मोक्षकल्याणकारक महोत्सव भक्तिपूर्वक मना
बड़ी मठिया (महावीर टोला) स्थित श्री दिगंबर जैन पंचायती मंदिर अंतर्गत श्री मुनिसुब्रतनाथ दिगंबर जैन मंदिर में जैन धर्म के 20 वें तीर्थंकर भगवान मुनिसुब्रतनाथ का मोक्षकल्याणक महोत्सव बड़े ही भक्तिपूर्वक जैन धर्मावलंबियों के द्वारा मनाया गया। प्रातः बेला में श्रीजी को पांडूकशिला में विराजमान कर भव्य पंचामृत अभिषेक, पूजन एवं शांतिधारा किया गया। मीडिया प्रभारी निलेश कुमार जैन ने बताया कि मूलानायक वेदी पर प्रथम जलाभिषेक आदेश जैन एवं पं गुलाब चंद जैन तथा पांडूकशिला पर राकेश जैन एवं रमेश जैन परिवार को अभिषेक करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। तत्पश्चात भव्य पंचामृत अभिषेक प्रारंभ हुआ। जिसमें प्रियेश जैन, अशोक कुमार जैन, नैतिक जैन, भावेश जैन, राजेश जैन, बिमलेश जैन, सुशील जैन, विनोद जैन, डॉ शशांक जैन, शालिनी जैन, बिना जैन, ज्योति जैन, विनीका जैन, उषा जैन, मीनाक्षी जैन, अर्चना जैन परिवार सहित अभिषेक करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। चतुर्थ कलश अनिता जैन, पूर्णिमा जैन, रजनी जैन, जूही जैन एवं सुगंधित पूर्ण कलश नीलम जैन परिवार ने किया। शांतिधारा करने का सौभाग्य मधुलिका जैन, मंजुला जैन, पंकज जैन, मनोग चंद्र जैन परिवार को प्राप्त हुआ। पुष्प से स्वंभू रीना जैन एवं निर्वाण लाडू समर्पित करने का सौभाग्य शील जैन परिवार को प्राप्त हुआ। पूजन का कार्यक्रम पं गुलाब चंद्र जैन शास्त्री के निर्देशन में संपन्न हुआ। महोत्सव के उपरांत स्वल्पाहार की व्यवस्था मंदिर उपसमिति द्वारा था। जिसे सभी भक्तों ने प्रसाद स्वरूप ग्रहण किए। महोत्सव को सफल बनाने के लिए संयोजक महेंद्र किशोर जैन, सह संयोजक अमूल चंद्र बंसल, सदस्य मिथिलेश जैन, मीनू जैन, प्रतिभा जैन, ऋतु जैन के साथ जैन समाज के सैकड़ो महिलाए एवं पुरुष उपस्थित थे।
आरा में विहंगम योग के माध्यम से आत्मा के ज्ञान और ध्यान साधना पर जोर | Read More
धरना व्यवसायियों के हितों की रक्षा और उनके अधिकारों की आवाज बुलंद करने की दिशा में एक अहम कदम साबित… Read More
सहारा भुगतान सम्मेलन की तैयारी में जुटे नेता, पटना में 5 जनवरी को होगा बड़ा आयोजन Read More
हाईवे पर गैस टैंकर हादसा Read More
भोजपुरी को राजभाषा दर्जा देने की अपील Read More
17 जनवरी को जिला मुख्यालयों पर धरना, 15 मार्च से राज्यव्यापी सदस्यता अभियान शुरू होगा Read More