DNTV India News Hindi News, हिंदी न्यूज़ , Today Hindi Breaking, Latest Hindi news..

महासचिव प्रत्याशी सुबाश चन्द्र प्रसाद का 5 बहुमूल्य घोशनाए/ऐलान

आरा/बिहार| आरा बार एसोसिएशन के वकीलों ने महासचिव प्रत्याशी विमल किशोर सिंह को उनके पूरे कार्यों को सराहते हुए समर्थन देने का ऐलान किए
उन्होंने कहा विमल किशोर सिंह पर पूर्ण भरोसा है
आरा बार एसोसिएशन के वकीलों का समस्याओं का समाधान करेंगे
वे जिन मुद्दों का दावा कर रहे हैं वह बार एसोसिएशन के हित में है
वकीलों ने विश्वास दिलाया कि इस बार समर्थन देकर जीताएंगे
मीडिया से बातचीत में बार एसोसिएशन के वकीलों ने क्या कहा देखिए आगे वीडियो में

आरा बार एसोसिएशन चुनाव 2024-26 घोषणा पत्र

सन्य काम ! सत्य संकल्प !

1. बिहार बार कौसिंग पटना द्वारा पारित मांडल रूल्स का हर संभव स्थिति में पारदर्शिता के साथ पालन की जाएगी।

2. बार के आय व्यय का विवरण ऑनलाईन की जाएगी।

3. एक वर्ष तक नये प्रैक्टिशनर को 500 रू. (पाँच सौर रूपये) प्रतिमाह दी जाएगी तथा उन्हें वरीय अधिवक्ता महोदय से व्यवहारिक व कानूनी जानकारी दी जाएगी।

4. अधिवक्ता गणों का ग्रुप बीमा कराई जाएगी तथा दो महापवों (होली, दशहरा) (इंद, बकरीद) पर्व से संबंधित वर्ग के प्रत्येक अधिवक्ता बंधु को 500 रू. (पाँच सौ रूपये) दर से दी जाएगी।

5. अधिवक्ता भाईयों के मृत्युपरांत उनके आश्रितों को मात्र 50,000/- रू. (पचास हजार रूपये) 48 घंटों के अंदर बा इज्जत उनके निवास पर पहुँचा दी जाएगी।

आपका शुभचिंतक सुबाश चन्द्र प्रसाद (अधिवक्ता)

महासचिव पद हेतु प्रत्याशी को क्रम सं०- 10

पर अपना बहुमूल्य मत एवं आशीर्वाद देकर विजयी बनायें।