DNTV India News Hindi News, हिंदी न्यूज़ , Today Hindi Breaking, Latest Hindi news..

महात्मा गांधी के पुण्यतिथि पर क्या हुआ खास ? लेप्रोसी के मेडिकल ऑफिसर व कर्मचारियों द्वारा सामुहिक बैठक में छुवाछुत पर लिया गया निर्णय। जानने के लिये पढ़े खबर।

आरा/भोजपुर। हर साल 30 जनवरी को महात्मा गांधी का पुण्यतिथि पुरे देश मे मनाया जाता है। आज 
सीएमओ ऑफिस में महात्मा गांधी के पुण्यतिथि तैलय चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर मनाया गया। साथ ही इस मौके पर स्पर्श दिवस मनाने के संबंध में लेप्रोसी के मेडिकल ऑफिसर व कर्मचारियों द्वारा सामुहिक बैठक कर निर्णय लिया गया।
 बैठक की अध्यक्षता करते हुए एसीएमओ डॉक्टर के एन सिन्हा  ने कहा कि जिला के सारे विभाग को एक संदेश दिया गया था कि लेप्रोसी के बारे में संकल्प को 30 जनवरी तक लेना था जो आज 30 जनवरी को अपने कार्यालय में शपथ लेने का काम किया गया। 
और निर्णय के मुताबिक हमेंने लेप्रोसी को शत प्रतिशत ठीक करने हेतु एवं लेप्रोसी के इलाज उपरांत मरीजों से भेदभाव छुआछूत की भावना को दूर करने हेतु संकल्प जो लिया है।  इस सपथ पर मुझे पूर्ण विश्वास है की इस संकल्प को अपने जीवनशैली में लागू करेंगे।
 कार्यक्रम की सफलता के लिए यह बैठक में संजीव कुमार सिंह, राम सुरेख सिंह, संतोष कुमार, विनय कुमार, रविंद्र कुमार, बाबू राम, बाबू दिनेश, राणा , तारकेश्वर सहित कई अन्य व्यक्ति शामिल रहे।