DNTV India News Hindi News, हिंदी न्यूज़ , Today Hindi Breaking, Latest Hindi news..

sadafaldev satsang

महर्षि सद्गुरु सदाफल देव विहंगम योग/ सप्ताहिक सत्संग संगोष्ठी आयोजित किया गया |

आरा/भोजपुर | महर्षि सद्गुरु सदाफल देव विहंगम योग संस्थान भोजपुर जिला कार्यालय सह सत्संग भवन महाराजा हाता गली न0–2 में सप्ताहिक सत्संग संगोष्ठी आयोजित किया गया जिसमें मंच संचालन आरा अनुमंडल सह संयोजक श्री राजवंश सिंह ने किया। उपदेष्टा श्रीमती पुनम सिंह ने कहा – हम सभी सद्गुरु के आधार से अपने जीवन को चलावे तभी हमारा कल्याण होगा। सेवा धर्म बड भाई ,,झांसे भक्ति मुक्ति गति पाई।

भावोद्गार की कड़ी में पटना पश्चिमी प्रमंडल के मंत्री श्री उमेश कुमार जी ने कहा — गुरू कृपा हम सबको मिलना अत्यंत ही दुर्लभ है।हम सभी को निरीक्षण करना है कि हम सभी सेवा, सत्संग, एवं साधना में कितना निपुण हैं । इसके विपरित हम तो मन की चाल में पड़े हुए हैं। स्वामी जी ने स्ववेंद में स्पष्ट कहा – मन की चाल कुचाल है,जीव ही उबट चलाए।मन फंदा में जीव पड़े,बीन सद्गुरु कौन छुडाय ।।

बिहार राज्य समन्वयक सह दक्षिण पूर्व बिहार महामंत्री श्री भूपेंद्र राय जी ने कहा — संसार में तीन तरह के गुरू है – गुरू – गुरूआ — सद्गुरु। गुरू और गुरू आ तो प्रकृति का ही ज्ञान बतला सकते हैं, लेकिन सद्गुरु तो प्रकृति के साथ ही साथ प्रकृति से उपरम का ज्ञान करा देते हैं। गुरू बीन ज्ञान न उपजे, गुरू वीना मिले न मोक्ष । विहंगम योग का ज्ञान प्राप्त करने के लिए सद्गुरु की आवश्यकता पड़ती है।

अंत में भारतीय लोकतंत्र के महान पर्व में आगामी 1 जून 2024 को समस्त नागरिकों को आवाहन किया जिनका उम्र 18 वर्ष से उपर हो वे अवश्य ही अपने मताधिकार का प्रयोग अथिक से अधिक संख्या में करें। जिसमें स्वस्थ्य लोकतंत्र का निर्माण हो सके।
आज के कार्यक्रम में भोजपुर जिला सचिव श्री विजय पाण्डेय, परामर्शक श्री दीपनारायण प्रसाद, मीडिया प्रभारी श्री सुरेश कुमार, अमरेन्द्र श्रीवास्तव,कमल किशोर श्रीवास्तव, रामजी यादव, अमित कुमार, रीता देवी, शिवकुमारी देवी, गुड़िया देवी, पिंकी प्रसाद, पुष्पा देवी के अलावे दर्जनों गुरू भाई बहनों की उपस्थिति रही।