आरा/भोजपुर| बीते
रात स्वामी विवेकानंद सेवा संघ भोजपुर के तत्वाधान में कंबल वितरण का कार्यक्रम किया गया।
सेवा संघ की टोली
रात 11:00 बजे मोटरसाइकिल से घूम
घूम कर शहर के फुटपाथ पर सोए लाचार निर्धन लोगों को कंबल ओढ़ाकर उन्हें राहत प्रदान
किया गया| ऐसे लगभग 70 लोगों को मध्य रात्रि में कपकपाती ठंड से बचाव के लिए कंबल
का सहारा देना युवाओं की सोच व पीड़ित मानवता की सेवा के प्रति समर्पण किया गया|
सेवा संघ के
अध्यक्ष डॉ दिनेश प्रसाद सिन्हा ने बताया कि ऐसा नहीं है कि हमारे कंबल देने से ही
लोग जिंदा हैं बल्कि एक सकारात्मक सोच व मदद करने की भावना है जो सभी युवाओं में
है और लगातार प्रयासरत है ऐसे कार्य लगातार चल रहा है जिसमें घर घर से पुराने शर्ट
पैंट उलेन वस्त्र भी वितरण किया जा रहा है जिनका कोई नहीं है जो भगवान भरोसे किसी
प्रकार खुले आकाश बस स्टैंड, रेलवे स्टैंड, पेड़ के नीचे या सरकारी भवन के बाहर
जीवन बसर कर रहे हैं उन्हें मदद की जाए।
प्रमुख सहयोगियों में कुमार मंगलम,
कुमार प्रतीक, भुवन पांडे , आनंद , अमलेस कुमार, नीतीश कुमार, रौशन कुमार, आनंद कुमार, विकाश कुमार, सुमंत ओझा, रजनीश सिंह, रोहित कुमार, अनुप कुमार, चंदन कुमार, सहित कई अन्य युवा हैं जो एक आवाज पर काम में लग जाते हैं। आपको
बता दे की इस पुनीत कार्य को शैलेश कुमार राय के नितृत्व में किया गया