पटना/बिहार | नगर निगम के अनूठे पहल इंडियन वोटर लीग में दिव्यांगजन भी मतदान के लिए आमजनों को जागरूक किया गया। मतदान में अपनी भागीदारी प्रस्तुत करने और मतदान के लिए जागरूक करने के लिए दिव्यांगजनों का जोश भी हाई है। 18 मई को दीघा घाट स्थित नवनिविर्मित ग्राउंड में यह मैच आयोजित किया गया ।
हौसला बढ़ाने के लिए प्रेक्षक भी रहे उपस्थित
दिव्यांगजनों का हौसला बढ़ाने के लिए सामान्य प्रेक्षक, श्री शानवास सी (भाo प्रoसेo), व्यय प्रेक्षक, श्री योगेश कुमार शर्मा (भाo राo सेo) एवं व्यय प्रेक्षक, श्रीमती सोनल मेहलावत (भाo राo लेo सेo) एवं संयुक्त नगर आयुक्त देवेंद्र सुमन मौजूद रहे। अतिथियों ने आमजनों को इनसे प्रेरणा लेने की आवश्यकता है।

दो टीमों के बीच हुआ मुकाबला में :-
दिव्य़ागंजनों के दो टीम के बीच मुकाबला आयोजित किया गया। पटना साहिब एवं पाटलिपुत्रा के नाम से टीम बनाई गई।
1st match
ward no.- 18 v/s ward no.-64
ward no.- 64 won the match by 5 wickets
M.O.M – Shah Faizal
2nd match
ward no.-20 v/s ward no.- 46
ward no.- 20 won the match by 10 wickets
M.O.M – aman
3RD match
ward no.- 15 v/s ward no.-53
ward no.- 15 won the MATCH by 54 runs
M.O.M – vivek
4th match
ward no.-48 v/s ward no.-54
ward no.-48 won the match by 09 runs
M.O.M – munna
5th match
Ward no.- STF vs ward no.- CA
Ward no. -STF won the match by 07 runs
M.o.m- Amit
मैच के दौरान दिव्यांग जनों द्वारा यह संदेश भी लोगों को दिया गया कि *जब हम मतदान करने के लिए घर से बाहर निकल सकते है तो आमजन क्यों नहीं। इसके साथ ही अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील भी की गई।