| गार्ड की गोली से घायल शिक्षक। |
जख्मी युवक सीतामढ़ी जिले के रतवारा गांव निवासी है जोकि सीतामढ़ी जिले के बाजपट्टी के बाजीतपुर मिडिल स्कूल में शिक्षक है। शिवहर के एसडीपीओ राकेश कुमार द्वारा बताया गया कि बूथ पर मतदान शुरू होने से पहले होमगार्ड का जवान राइफल की सफाई कर रहा था। इसी क्रम में उसके राइफल का ट्रिगर दब गया। जिससे गोली फायर हो गई व बरामदे पर बैठे मतदान कर्मी को गोली लग गई। गीली से जख्मी युवक को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है। खबर लिखने तक स्थिति पर नियंत्रण को देखा गया।