मणिपुर में नफरती भीड़ द्वारा कुकी महिलाओं पर यौन हमले की भयावह घटना से देश शर्मसार।
आरा/बिहार। मे न्याय की मांग पर राष्ट्रव्यापी प्रतिरोध दिवस पर बस-स्टैण्ड मे प्रतिरोध सभा, इस प्रतिरोध सभा का संचालन भाकपा माले राज्य कमिटी सदस्य व इंसाफ मंच के राज्य सचिव क्यामुद्दीन अंसारी ने किया।
*अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार करो, मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस्तीफा दें।
*भाकपा-माले मांग करती है कि अपराधियों की तुरंत पहचान कर उनकी गिरफ्तारी हो. ‘अज्ञात’ भीड़ के नाम पर उन्हें बचाने की हर कोशिश का पर्दाफाश होना चाहिए. साथ ही, मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस्तीफा दें. हमारी यह भी मांग है कि सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में नारीवादियों और वकीलों की एक टीम तत्काल मणिपुर भेजी जाए।
यह टीम मामले की संपूर्णता में जांच करे. पुलिस द्वारा की गई कार्रवाइयों पर भी गौर करे।
*प्रतिरोध सभा मौजूद थे तरारी विधायक सुदामा प्रसाद, केन्द्रिय कमिटी सदस्य व पूर्व लोक सभा प्रत्याशी राजु यादव,राज्य कमिटी सदस्य व आरा मु.सचिव विजय ओझा,नगर सचिव दिलराज प्रीतम, जिला कमिटी सदस्य राजनाथ राम,शोभा मंडल, दिन सिंह, अमित कुमार बंटी,राजेन्द्र यादव,बब्लू गुप्ता, रौशन कुशवाहा,धनंजय सिंह, एवं अन्य सामिल रहे।