पटना/बिहार। मंत्री नितिन नवीन ने बिहार का ‘स्वच्छता सॉन्ग’ किया रिलीज़, कहा- गांव के चौपाल से लेकर और शहर की गलियों तक हर जगह स्वच्छता रखना हमारा मुख्य उद्देश्य।
4 नवंबर को बिहार के नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन द्वारा पटना के जगदेव पथ स्थित BAMET सभागार में ‘स्वच्छता सॉन्ग’ को लॉन्च किया गया। इसके साथ ही उनके द्वारा पटना नगर निगम के सफाई कर्मियों के बीच PPE कीट का भी वितरण किया गया। इस दौरान उनके साथ महापौर श्रीमती सीता साहू, उप महापौर श्रीमती रेशमी चन्द्रवंशी, पटना नगर निगम आयुक्त अनिमेष पराशर मौजूद रहे।
मंत्री ने कहा कि आज हमलोगों ने एक स्वच्छता सॉन्ग रिलीज़ किया है। इस गाने के सहारे हम लोग स्वच्छता की दीप को और रौशन करना चाहते है। हमारा उद्देश्य है कि लोगों के स्वभाव और संस्कार में स्वच्छता घर कर जाए।
गांव के चौपाल से लेकर और शहर की गलियों तक हर जगह स्वच्छता रहे। छठ पर्व जैसा पावन और स्वच्छ माहौल पूरे साल रहे इस बात की जिम्मेदारी हमे ही लेनी होगी। हमारे कैंपेन का थीम भी ‘मेरा शहर मेरी जवाबदेही’ ही है, इसलिए अभियान में जन भागीदारी बेहद जरूरी है।
इधर, सफाई कर्मियों को PPE किट देने के बाद मंत्री द्वारा कहा गया, आप सभी सफाईकर्मी हमारे गर्व है और अपने गर्व को सुरक्षित रखना हमारा कर्तव्य है। इसलिए आज हम सभी एकत्रित होकर आपके बीच PPE किट का वितरण करने पहुंचे है। ये सिर्फ PPE किट नहीं, बल्कि एक सुरक्षा गार्ड है। आप शहर की स्वच्छता की चिंता कीजिये, हम आपकी सुरक्षा की चिंता करते रहेंगे। बिना आपके हमारा छठ पर्व भी अधुरा है। आपके सहयोग से ही पटना चका चक बन पाता है और सभी छठ व्रती सुविधा से घाटों पर छठ पूजा कर पाती है।
आरा में विहंगम योग के माध्यम से आत्मा के ज्ञान और ध्यान साधना पर जोर | Read More
धरना व्यवसायियों के हितों की रक्षा और उनके अधिकारों की आवाज बुलंद करने की दिशा में एक अहम कदम साबित… Read More
सहारा भुगतान सम्मेलन की तैयारी में जुटे नेता, पटना में 5 जनवरी को होगा बड़ा आयोजन Read More
हाईवे पर गैस टैंकर हादसा Read More
भोजपुरी को राजभाषा दर्जा देने की अपील Read More
17 जनवरी को जिला मुख्यालयों पर धरना, 15 मार्च से राज्यव्यापी सदस्यता अभियान शुरू होगा Read More