Bihar

भ्रमणशील साधु संतों का हुआ भव्य विदाई

जगदीशपुर/भोजपुर| नगर के वार्ड संख्या 06 स्थित ज्ञानवृक्ष आश्रम महंती मठिया जगदीशपुर में 41 वर्षों बाद आए श्री सत् पंच परमेश्वर बड़ा उदासीन अखाड़ा भ्रमणशील मंडल साधु संतों का 15 दिन प्रवास के बाद भव्य स्वागत के साथ श्री गोला साहेब का पुजन कर ज्ञानवृक्ष आश्रम जगदीशपुर के नगरवासियों के साथ आश्रम के मठाधीश श्री महंत रामजीवन दास जी महाराज ने विदाई दी।

ईस मौके पर विदाई समारोह के अवसर पर नगर पंचायत जगदीशपुर के चेयरमैन श्री संतोष कुमार यादव ने गोला साहेब का पुजन,अरदास एवं विदाई समारोह में शामिल समस्त नगरवासियों को भंडारा कराकर भ्रमणशील श्री साधु संतों महंतो एवं नगरवासियों का आशिर्वाद प्राप्त किया।

15 दिवसीय लगातार पुरे समय तक सेवा में श्री संत स्वागत समिति के अध्यक्ष मोनू निराला,पुजारी जय प्रकाश पाण्डेय, पुजारी जितेन्द्र सिंह राठौड़, अजित राय उर्फ बादूल राय,विधावती कुंवर,विष्णु शंकर कुमार, सुजित मिश्रा, रोहित बाबा, अजित कुमार, उमेश पासवान, मुकेश कुमार,डिनटेलू तुरंता, पंकज चौहान ,कृष्णा कुमार उर्फ फागु तुरहा ईत्यादि गुरु भक्त लगे रहे।