Hindi News, हिंदी न्यूज़, Latest Hindi News, हिंदी ख़बरें , Breaking Hindi News,
Biharभाकपा माले

भूमिहीन-गरीब 30-40 साल से बसे को जमीन का पर्चा निर्गत करे सरकार| MLA Manoj Manzil

 पियनिया के भूमिहीन-गरीबों, अतिपिछड़ों का घर उजड़ने नहीं देगी भाकपा माले|मनोज मंज़िल

भाकपा माले गरीबों के साथ मजबूती से खड़ी है | मनोज मंज़िल

आरा/भोजपुर | भाकपा माले कार्यालय,पवना पहुंचे दर्जनों पुरुष-महिलाएं,जहां अगिआंव विधायक कॉमरेड मनोज मंज़िल,अंचल सचिव रघुवर पासवान,जिला कमिटी सदस्य भोला यादव मौजूद थे जिनसे मिलकर ग्रामीणों ने की वार्ता। ग्राम-पियनिया,प्रखंड-उदवंतनगर में सड़क किनारे बसे सैकड़ो भूमिहीन-गरीब,अतिपिछड़ी समाज के लोग भाकपा माले कार्यालय, पवना पहुंचे, अगिआंव विधायक मनोज मंज़िल से मिल घर उजड़ने से बचाने की लगाई गुहार।

ज्ञात हो कि उदवंतनगर प्रखंड के ग्राम- पियनिया में सड़क किनारे बसे 50 से ज्यादा गरीब परिवारों को अंचल द्वारा घर उजाड़ने का फरमान जारी किया है जिससे वहां बसे लोग अपने आसियाने को लेकर काफी भयभीत हैं, पवना भाकपा माले कार्यलय में दर्जनों पुरुष-महिलाएं पहुंचे एवं अगिआंव विधायक मनोज मंज़िल से मिल अपना आसियाना उजड़ने से बचाने की लगाई गुहार । 

कॉमरेड मनोज मंज़िल ने कहा कि किसी भी हाल में गरीबों का आसियाना नहीं उजड़ने देगी भाकपा माले, विगत 30-40 सालों से ये लोग यहां बसे हैं, सरकार को इन्हें जमीन का पर्चा निर्गत करना चाहिए उसके बदले घर उजाड़ने का नोटिस दे रही है। यहां बुलडोजर राज नहीं चलने दिया जाएगा, भाकपा माले गरीबों के साथ मजबूती से खड़ी है।

मिलने वाले ग्रामीणों में राजेन्द्र पंडित,सहरु पंडित,बिनोद पंडित,हीरा पंडित,मुन्ना पंडित,सुमित्रा देवी,प्रभावती देवी,राजकुमारी देवी सहित दर्जनों लोग मौजूद थे|