Bihar

भिखारी ठाकुर लोकोत्सव 2024 को मनाने को लेकर तैयारी समिति की बैठक|

आरा/बक्सर | 10 नवंबर। भिखारी ठाकुर लोकोत्सव 2024 को मनाने को लेकर आज तैयारी समिति की बैठक भोजपुर के शोधार्थी छात्र रोहित सिन्हा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिसका संचालन पत्रकार नरेंद्र सिंह ने किया।

भिखारी ठाकुर सामाजिक शोध संस्थान के बैनर तले आयोजित आयोजन की तैयारियों की समीक्षात्मक बैठक के दौरान निर्णय लिया गया की आयोजन में पद्मश्री लोक गायिका शारदा सिन्हा की स्मृति में बनाया जाए वही उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिला से आने वाले धोबी नाच व कठघोड़वा फॉल्क नृत्य को पटेल बस पड़ाव की बनी नई बिल्डिंग पर कराया जाए। साथ ही भोजपुरी पर होने वाली परिचर्चा की जिम्मेवारी भोजपुरी मैथिली अकादमी के पूर्व सदस्य रवि प्रकाश सूरज को सौंपी गई।

बैठक के दौरान गोंड नाच डुमराव के ढकाईच गांव के शिव बहादुर गोंड नाच पार्टी को बुलाने की आम सहमति बनाई गई। बैठक के दौरान अब तक की की गई तैयारियों पर पत्रकार नरेंद्र सिंह ने प्रकाश डाला जिसपर उपस्थित लोगो ने विचार विमर्श किया। उपस्थित लोगो में चंद्रभूषण पांडे, राजेंद्र राय, विजय बहादुर सिंह, उमेश कुमार सुमन, पत्रकार गौतम अनुभवी, संजय श्रीवास्तव ,गांधी जी,रामाधार राय, अजय कुमार सिंह, आदि प्रमुख रहे।