Categories: Bihar

भिखारी ठाकुर लोकोत्सव के आयोजन को लेकर किया गया बैठक।

आरा/भोजपुर। 15 सितंबर को लोक कलाकार भिखारी ठाकुर की जयंती इस बार भिखारी ठाकुर लोकोत्सव 2024 के रूप में मनाने को लेकर आज दूसरी बार तैयारी समिति की बैठक स्थानीय पटेल बस पड़ाव स्थित भिखारी ठाकुर सांस्कृतिक मंच पर आयोजित की गई।

बैठक की अध्यक्षता शोध संस्थान के सचिव पुष्पेंद्र नारायण सिंह एवं संचालन संस्थापक अध्यक्ष पत्रकार नरेंद्र सिंह ने की।

बैठक के दौरान भिखारी ठाकुर सामाजिक शोध संस्थान से जुड़े कई लोगो ने कई बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया।

तदोपरांत निर्णय लिया गया की इस बार का आयोजन पूर्व के किए आयोजनों से कुछ अलग किया जाए जिसमे लोक कलाओं से जुड़ी विधाओं जैसे धोबिया नाच, कटघोड़वा नाच, गोड नाच,फिर भिखारी ठाकुर के नाटक आदि शामिल रहे।

साथ ही आज के शिक्षा के क्षेत्र में बदलते परिवेश में भोजपुरी को प्रधानता देने हेतु विभिन्न विद्यालयों के छात्र एवं छात्राओं की भोजपुरी भाषा में पारंपरिक गीतों की प्रतियोगिता कराई जाए। विचार विमर्श के दौरान भोजपुर सह बक्सर के विधान पार्षद राधा चरण साह द्वारा निर्गत योजना से मंच का विशेष सौंदर्यीकरण कराने पर बल दिया गया।


बैठक के अंत में पत्रकार रजनीश त्रिपाठी के असमायिक निधन पर दो मिनट का मौन रख दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी गई।
आज की आयोजित बैठक में मुख्य रूप से कार्यकारी अध्यक्ष वरिष्ठ रंगकर्मी चंद्रभूषण पांडे,सह सचिव गौतम कुमार गुप्ता,कोषाध्यक्ष राम जी प्रसाद यादव,प्रशांत कुमार,विजय बहादुर सिंह,पप्पू कुमार ,व्यास कमलेश पासवान,दिनेश मिस्त्री,गांधी जी, डॉ एस के विष्णु आदि शामिल रहे।

Share
Published by
Gautam Anubhavi

Recent Posts