इस क्रम में अधिकारी द्वय ने कोइलवर प्रखंड अंतर्गत सकड्डी, नरही एवं बिरसिंहपुर का भ्रमण कर तालाब पोखर पईन एवं वृक्षारोपण कार्य की स्थिति का अवलोकन किया। कुलहड़िया हाई स्कूल मैं सोकपीट, सकड्डी में तालाब तथा नरही मध्य विद्यालय में निर्माणाधीन सोकपीट का अवलोकन किया। अच्छा रहता ठीक ठीक है । अधिकारी द्वय ने इन स्थलों पर तालाब के किनारे अपने हाथों से अमरूद एवं आम का पौधा लगाया गया।
बिहिया प्रखंड अंतर्गत अधिकारी द्वय ने दोघरा पंचायत का भ्रमण किया तथा तालाब की उड़ाही एवं वृक्षारोपण कार्य का अवलोकन किया। अधिकारियों की टीम के साथ जल शक्ति अभियान के नोडल पदाधिकारी सह डायरेक्टर डीआरडीए श्री प्रमोद कुमार स्वच्छ भारत मिशन के प्रेरक श्री निखिल कुमार तथा कार्यपालक अभियंता मनरेगा एवं बिहिया कोईलवर के प्रोग्राम पदाधिकारी उपस्थित देखा गया।