DNTV India News Hindi News, हिंदी न्यूज़ , Today Hindi Breaking, Latest Hindi news..

भाजपा के महिला मोर्चा की टीम ने जगदीशपुर विधानसभा में दौरा कर किया प्रचार प्रसार

सात विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर भाजपा की प्रदेश महिला टीम ने जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र के कई गांव का दौरा किया और भाजपा को 40 सीटों पर जीत दिलाने के लिए प्रचार प्रसार भी किया। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम लोग तीसरी बार नरेंद्र मोदी को जीत दिलाने के लिए प्रयासरत हैं । नरेंद्र मोदी एक बार फिर 400 सीटों के साथ एनडीए की सरकार बनाएंगे और तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे। इस दौरान महिला टीम में भाजपा महिला विंग की प्रदेश कार्य समिति सदस्य मालती सिंह, जिला उपाध्यक्ष शकुंतला सिंह एवं संध्या सिंह के अलावा मंत्री आरती सिंह एवं सविता सिंह के साथ-साथ मीडिया प्रभारी सुगंधा सिंह शामिल रहीं।