DNTV India News Hindi News, हिंदी न्यूज़ , Today Hindi Breaking, Latest Hindi news..

भाजपा कि विघटनकारी नीति के खिलाफ युवा समुदाय एकजुट हो | स्वदेश भट्टाचार्या

मोदी सरकार के रोजगार विरोधी, युवा विरोधी नीति के खिलाफ युवा कंवेंशन सम्पन्न – क्यामुद्दीन अंसारी

आरा/बिहार | इंकलाबी नौजवान सभा आरा ईकाई ने रोजगार के मांग पर जे.पी.स्मारक आरा के पास एक युवा कंवेंशन आयोजित किया गया, कंवेंशन में कहा गया की मोदी सरकार रोजगार विरोधी व युवा विरोधी नीति के खिलाफ रहे है आयोजित कंवेंशन के मुख्य अतिथि थे भाकपा माले के पालित ब्यूरो सदस्य का. स्वदेश भट्टाचार्या व  अतिथि के बतौर मौजूद रहे, इंसाफ मंच के राज्य सचिव व आरा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी क्यामुद्दीन अंसारी, इंनौस के राज्य सचिव शिवप्रकाश रंजन रहे |

                 कंवेंशन से 15 सदसीय इंकलाबी नौजवान सभा की कमिटी का गठन हुआ|

युवा कंवेंशन को संबोधित करते हुए कहा भाकपा माले पालित ब्यूरो सदस्य का. स्वदेश भट्टाचार्या ने कहा कि आरा मे जेपी स्मारक के पास हो रहे इस कंवेंशन मे संकल्प लेना चाहिए कि भाजपा संघ गिरोह की विघटनकारी नीति व विरोधी नीति के खिलाफ खड़ा  होना चाहिए व आरा मे 2024 का स्वागत धमाकेदार युवा सम्मेलन करते हुए इंकलाबी नौजवान सभा खड़ा करना चाहिए| 

                 रोजगार विरोधी, युवा विरोधी मोदी सरकार की नीति के खिलाफ हो रहे युवा कंवेंशन को संबोधित करते हुए भाकपा माले राज्य कमिटी सदस्य क्यामुद्दीन अंसारी ने कहा कि एक तरफ बिहार मे लाखों युवाओं को रोजगार का अवसर उपलब्ध हो रहा है.लाखों शिक्षकों की बहाली इसका उदाहरण है तो दूसरी तरफ केन्द्र सरकार के दफ्तरों मे लाखों लाख पद खाली है पर केन्द्र सरकार ने रोजगार के अवसर पर तालाब लगा दिया है. माले नेता क्यामुद्दीन अंसारी ने कहा कि देश मे भयंकर बेरोजगारी है.हम युवाओं को संकल्प लेना चाहिए कि रोजगार विरोधी मोदी सरकार को 2024 मे करारी शिकस्त दें.इसके कंवेंशन के अंत मे इंकलाबी नौजवान सभा के राज्य सचिव शिवप्रकाश रंजन

 ने 15 सदसीय कमिटी चुने जाने की घोषणा की.

                  मनिष कुमार सिंह को इंकलाबी नौजवान सभा का आरा नगर अध्यक्ष चुना गया.विश्वकर्मा पासवान आरा नगर सचिव चुने गये. उप अध्यक्षता क्रमश: मनोज कुमार यादव, हिम्मत यादव, और सैयद अली चुने गये.संयुक्त सचिव क्रमश:पंकज कुशवाहा, लल्लू कुमार चंद्रवंशी,और पवन पासवान चुने गये. इंकलाबी नौजवान सभा के आरा नगर कमिटी मे सामिल प्रमुख लोगों विशनु यादव,मो.मसरुर आलम,संजय नाथ पाल थे.इस कंवेंशन मे इनौस के जिला अध्यक्ष निरंजन कुमार केशरी भी मौजूद रहे |