Hindi News, हिंदी न्यूज़, Latest Hindi News, हिंदी ख़बरें , Breaking Hindi News,
Bihar

भाकपा-माले के संस्थापक महासचिव का•चारु मजूमदार का 52 वां शहादत दिवस मनाया गया

आरा/बिहार | भाकपा-माले के संस्थापक महासचिव का•चारु मजूमदार के 52 वां शहादत दिवस पर ‘हक दो-वादा निभाओं’अभियान की शुरुआत के रूप में क्रांति पार्क आरा में मनाया गया! सबसे पहले भाकपा-माले जिला सचिव जवाहरलाल सिंह ने झण्डोंतोलन किया! इस दौरान का•चारु मजूमदार के तस्वीर व क्रांति पार्क में सभी शहीद नेताओं के मूर्ति पर भाकपा-माले जिला सचिव जवाहरलाल सिंह ने माल्यार्पण किया ! इसके बाद भारतीय क्रांति में सभी अमर शहीदों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई है! कार्यक्रम के संचालन आरा नगर सचिव सुधीर कुमार ने किया! झंण्डोंतोलन के बाद जिला कार्यालय सचिव दिलराज प्रीतम ने पार्टी केन्द्रीय कमेटी द्वारा जारी केन्द्रीय आह्वान का पाठ किया!


कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए भाकपा-माले के जिला सचिव जवाहर सिंह ने कहा कि केन्द्र में बनी तीसरी बार मोदी सरकार अपने पिछले कार्यकाल के नक्शे-कदम पर देश को चलाना चाहती है!2024 की के परिणाम के साथ हमारे ऊपर और बड़ी जिम्मेदारी आ गई है हमें संसद में अपनी भूमिका निभाई है और इस काम को जन संघर्षों के व्यापक दायरे में संसद के बाहर अपनी भूमिका बढ़ी हुई भूमिका के साथ जोड़ना होगा बिहार में पार्टी को और मजबूती से खड़ा करने के लिए 2020 और 24 की चुनावी उपलब्धियां का पूरा इस्तेमाल करना होगा भाजपा अपने पूर्ण बहुमत हो चुकी है और इस बार काफी कमजोर बनाकर रोटी है हालांकि यह सरकार या दिखाने की कोशिश में लगी है कि जैसे कि कुछ बदला नहीं है मोदी फिर से प्रधानमंत्री हैं अगर इनको ऐसे ही छोड़ दिया जाए तो मोदी सरकार अपना तीसरा कार्यकाल उसी राह पर चलना चाहेगी जैसा कि इसने दूसरे कार्यकाल में चलाया था! उन्होंने आगे कहा कि तीसरी सरकार में आने बाद अपनी पहली बजट में मंहगाई,बेरोजगारी,शिक्षा,स्वास्थ्य के गिरते स्तर को ठीक करने के बारे में जरा-सा भी ज़िक्र नहीं किया है!आंदोलन से घबड़ाई यह मोदी सरकार आंदोलन को कुचलने के लिए तीन फौजदारी कानून के जरिए जनता आवाज को दबाने के लिए तैयारी कर रही है!लेकिन विपक्ष की ताकत भी पहले की तुलना में मजबूत हुई है!इस क्रूर सत्ता के खिलाफ बड़ी जनगोलबंदी-जनांदोलन के जरिए जवाब दिया जाएगा!उन्होंने आगे कहा कि देश की जनता कमरतोड़ मंहगाई से त्रस्त है! मजदूर-किसान के अधिकारों को कुचला जा रहा है और हर विरोध की आवाज को सरकार दमन-उत्पीड़न कर रही है!दमनकारी इस सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए आंदोलन का शंखनाद शीघ्र होगा!संकल्प दिवस कार्यक्रम में भाकपा-माले राज्य कमेटी सदस्य अगिआंव विधायक शिवप्रकाश रंजन,राज्य कमेटी सदस्य क्यामुद्दीन अंसारी,शब्बीर कुमार जिला कार्यालय सचिव दिलराज प्रीतम,जिला स्थाई समिति सदस्य जितेंद्र सिंह,ऐपवा नगर सचिव संगीता सिंह,अध्यक्ष शोभा मंडल,अमित कुमार बंटी,बालमुकुंद चौधरी,दीना जी,मिल्टन कुशवाहा,हरिनाथ राम,संतविलास राम,बब्लू गुप्ता,धनंजय कुमार सिंह,रणधीर कुमार चंद्रवंशी,सुरेश पासवान,धनंजय चंद्रवंशी,कृष्णरंजन गुप्ता,राजू प्रसाद सहित कई लोग शामिल थे!क्रांति पार्क के अलावा शहर के बहिरो,श्रीटोला,अनाईठ,कर्मन टोला,पकड़ी,धरहरा सहित कई मुहल्लों में संकल्प दिवस मनाया गया!