Bihar

भगवान गणीनाथ पूजा समारोह मे बड़हरा विधायक हुए शामिल|

आरा/बड़हरा| शनिवार को बड़हरा विधायक सह पूर्व मंत्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह सरैया स्थित भीखमदास मठिया मे भगवान गणिनाथ पूजा समारोह मे पूजा अर्चना उपरान्त कार्यक्रम मे सरैया निवासी सुरेन्द्र साह के पुत्र रविरंजन साह का बिहार राज्य दारोगा परीक्षा मे सफलता प्राप्त करने पर अंगवस्त्र और फूलमाला से सम्मानित किया गया।

उक्त अवसर पर कहा कि समाज के सभी वर्गो की सहभागिता से ही कोई समाज या देश आगे बढता है। इतिहास गवाह रहा है कि देश के कोई भी छोटा या बड़ा युद्ध समाज के किसी अकेले वर्ग द्वारा नही जीता गया है, चाहे वह महाराणा प्रताप का हल्दीघाटी युद्ध हो या स्वतंत्रता आंदोलन हो। कोई भी समाज सभी वर्गो से मिल कर काम करने से ही स्वच्छ और साफ बनता है।

आज एक अति पिछड़ा वर्ग के लड़का रविरंजन साह दारोगा बहाली परीक्षा मे चुनाया है। यह हम सभी के लिए गर्व की बात है। हमे उसे सम्मानित करते हुए गर्वित महसुस कर रहे है। यह हमारे क्षेत्र के लिए गौरव की बात है।
मौके पर भाजपा सरैया मंडल अध्यक्ष करोड़पति सिंह, प्रसाद जी, पूर्व मुखिया श्रीराम प्रसाद सहित कई अन्य शामिल रहे।