DNTV India News Hindi News, हिंदी न्यूज़ , Today Hindi Breaking, Latest Hindi news..

ब्रह्म विद्या विहंगम योग संत समाज महुली,

ब्रह्म विद्या विहंगम योग संत समाज महुली,29 अगस्त 2024 को आरा के ग्रांड रिजोर्ट में संत प्रवर श्री विज्ञानदेव जी महाराज के संकल्प यात्रा को लेकर सत्संग का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि बिहार राज्य समन्वयक सह दक्षिण बिहार महामंत्री भूपेंद्र राय रहे ।


सम्पूर्ण कार्यक्रम में सेवा की महत्ता पर प्रकाश डाला गया एवं संत दर्शन की महिमा पर विशेष बल प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में पटना पश्चिमी प्रमंडल मंत्री उमेश कुमार, भोजपुर जिला सचिव विजय पाण्डेय, मीडिया प्रभारी सुरेश कुमार, आरा अनुमंडल संयोजक श्रीकृष्ण प्रसाद, संयोजिका रीना गुप्ता, सहसंयोजक हरे राम पाठक, निर्मल चन्द्र प्रसाद,करीमन सिंह, सरिता पाठक के अलावे सैकड़ों गुरू भाई बहन उपस्थित थे।