बैंक औफ इंडिया प्रोफेशर कलोनी ब्रांच आरा में लापरवाहि के विरुध्द धरना।
आरा/भोजपुर। आज जिला अध्य्क्ष का पोता रुछित बर्धन से बैंक के अंदर आपराधियो द्धारा हेरा फेरी करके रूपया चेन्ज कराने के नाम पर 44000 हजार रूपया, 4 के संख्या में रहे अपराधीयों नें पैसा लेकर आराम से चलते बनें।
बताया जा रहा है कि उस समय रूचि बर्धन व 4 अपराधी के अलावे मात्र 2 आदमी अन्य ग्रांहक थे, फिर भी ये घटना घटी और स्टाफ देखते ही रह गये। और बैंक में गार्ड भी नहीं था।
इसी घटना के विरोध में आज बैंक के सामने धारना दिया गया। जिसमें रोड जाम करने से कु समस्या हुई। जाम को हटाने के लिए आरा नवादा थाना पूरे दल बल के साथ पहुंचे। और पार्टी नेताओं एंव शाखा प्रबंधक के बिच वार्ता कराई गई, जिसमें जिला अध्य्क्ष राजेश्वर सिंह, नें मांग किया कि बिना गार्ड के बैंक नहीं खोलि जाय। बैंक मैनेजर द्धारा गार्ड नहींं होनें की स्थिति स्थानिय प्रसाशन से गार्ड क्यों नहीं मांगा गया। जिसको लेकर बैंक उंच्चा अधिकारीयों से दुरभाष पर बात कराई गई। और इस बात की शिकायत की गई, और मेन गेट पर सि सि T V लगाने की मांग की गई। व पूलिस पदाधिकारियो नें शिकायत पंजी पर दर्ज किया।
उंच्चा अधिकारीयों द्वारा सभी कर्मियों को सुधारने हेतू आश्वाशन देनें के बाद धारना समाप्त कि गई, धारना को संबोधित करते हुए जिला अध्य्क्ष राजेश्वर सिंह ने कहा की आये दिन ऐसा घटना बैंको कि हो रही है। गरिबों का पैसा, किसानों का पैसा , कर्मचारियो का बेतन , पेंशन , इस तरह से गायब कर बेटा बेटी की शादि प्रभावईत की जा रही हैं। बैंक प्रसाशन इसके लिए ध्यान नहीं देता। अगर बैंक लूटा भि लिया जाता था और उसके शेहद पर असर नहीं पड्ता है, क्यूँकि इंसुरेंस कम्पनियो को भरना पड़ता है।
वही मिडिया प्रभारी संजू पासवान धारना को संबोधित करते हुए कहा , कि जिला प्रसाशन अभियुक्तों को जल्द गिरफ्तार करें सि सि टिवि फुटेज का सहारा लेकर नहींं तो लोजपा पार्टि जिला पदाधिकारि कार्यालय के समक्ष धारना प्रदर्शन करेंगे ।
धारना में उपस्थित राजेश्वर पासवान प्रदेश महासचिव सह अंगिआंव विधान प्रत्याशी, ब्रहमेश्वर सिंह वरिय नेता, आरति देवि, आरा महानगर अध्य्क्ष हुरेंद्र पासवान, धर्म शिला देवि, कंचन देवि, सुनिता कुमारी जिला अध्य्क्ष महिला,विवेक रंजन सिंह प्रवक्ता सह कोइलवर प्रखंड अध्य्क्ष, अजित कुमार जिला महासचिव , चूनिलाल यादव सहित सैकड़ो कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।