Categories: Uncategorized

बैंकों में ग्राहक सेवा समय की एकरूपता तय करने हेतु जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय बैंकर कमेटी के साथ बैठक किया गया।

आरा/भोजपुर। आज जिला स्तरीय बैंकर कमेटी द्वारा लिए गए निर्णय के अनुरूप ग्राहक सेवा हेतु सभी बैंकों द्वारा बैंकिंग ग्राहक सेवा समय की एकरूपता तय की गई जिसका समय 10:00 बजे पूर्वाह्न से 4:00 अपराहन तक निर्धारित किया गया।
इस आशय की जानकारी देते हुए मुख्य अग्रणी जिला प्रबंधक द्वारा बताया गया कि सभी बैंकों में ग्राहक सेवा समय की एकरूपता तय करने हेतु जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा की अध्यक्षता में बैठक किया गया। अधिकांश बैंक ग्रामीण क्षेत्रों में हैं इसलिए ग्राहकों की सुविधा तथा उनकी सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए बैंकिंग कामकाज के लिए 10:00 बजे पूर्वाहन से 4:00 अपराहन तक का समय निर्धारित किया गया है।
इसके लिए राज्य स्तरीय बैंकर कमेटी द्वारा भी 3 तरह के समय का निर्धारण कर प्रस्ताव भेजा गया था तथा स्थानीय जरूरत के अनुसार समय निर्धारित करने का निर्देश दिया गया था ।इसी के क्रम में यह निर्णय लिया गया है। बैठक में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ,दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक,  बैंक ऑफ बड़ौदा ,आंध्रा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ,इलाहाबाद बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, यूको बैंक,  बैंक ऑफ महाराष्ट्र, ओरिएंटल बैंक ,यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया आदि बैंकों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया।
Share
Published by
DNTV इंडिया NEWS

Recent Posts