जौनपुर, उत्तर प्रदेश। इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी के निर्देश व प्रदेश अध्यक्ष पूर्वांचल सुरेन्द्र कुमार सिंह की संस्तुति के अनुपालन में एसोसिएशन की एक आवश्यक बैठक जौनपुर स्थित सुहान रेस्टोरेंट में सम्पन्न हुई।
बैठक में राष्ट्रीय काउंसिल सदस्य सलमान अहमद व प्रयागराज मंडल के प्रवक्ता अशफी खान ने आजमगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार बृजेन्द्र बी. यादव की सक्रियता, कर्मठता और उत्तम कार्यशैली को देखते हुए उन्हें इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन पूर्वांचल का प्रदेश सचिव मनोनीत किया गया।
इस नियुक्ति पर अपनी प्रसन्नता जताते हुए पूर्वांचल प्रदेश के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सिंह ने इस नियुक्ति की सराहना की हैं कहा हैं कि बृजेन्द्र बी यादव आगे भी सभी का सम्मान करते हुए इण्डियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के निर्देश को कदम से कदम मिला कर आगे बढेंगे और संस्था को मजबूती प्रदान करेंगे , और पत्रकारों के उत्पीड़न के विरुद्ध आवाज उठाएंगे और पत्रकार साथियों के लिए हमेशा आगे रहेंगे। यही हमारी संस्था का भी संकल्प हैं।
बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय काउंसिल सदस्य सलमान अहमद व प्रयागराज मंडल के प्रवक्ता अशफी खान ने कहा कि बृजेन्द्र बी. यादव के नेतृत्व में संगठन पूर्वांचल में तेजी से आगे बढ़ेगा।
नवनियुक्त प्रदेश सचिव इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन पूर्वांचल बृजेन्द्र बी. यादव ने कहा कि अपने पद की गरिमा को बनाये रखते हुए पूर्वांचल के पत्रकारों के शोषण व उत्पीड़न की आवाज़ को मजबूती से उठाऊंगा। उन्होंने कहा कि पत्रकारों के मान सम्मान के साथ कोई समझौता बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। यदि किसी भी पत्रकार के साथ कही भी उत्पीड़न या शोषण की शिकायत मिली तो इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन उसकी लड़ाई जिले से लेकर प्रदेश स्तर तक लड़ने के लिए हर समय तैयार है।
सभी ने बृजेन्द्र जी के मनोयनन पर अपनी खुशी ज़ाहिर की ।
इस बैठक में आजमगढ़ जिला उपाध्यक्ष बृजेश अग्रहरी, जौनपुर जिला अध्यक्ष विपिन कुमार तिवारी, विजय मद्देशिया, विजय मोदनवाल, राजन राम त्रिपाठी, हाशिम रिजवी, राजकुमार यादव, सुजीत कुमार श्रीवास्तव, मोहन राव, अवनीश त्रिपाठी, असलम सिद्दीकी आदि पत्रकार गण उपस्थित रहें।