आरा/भोजपुर | बिहार राज्यपाल की पत्नी अघय अलंकार ने उद्यमियों से मिलने के लिए भोजपुर जिला के जगदीशपुर प्रखंड के ग्राम पंचायत दावा में मुख्यमंत्री नव परिवर्तन योजना अंतर्गत संचालित संगिनी सेनेटरी नैपकिन प्लांट का जायजा लिया |
जीविका दीदी जो इसका संचालित करती हैं उन लोगों से एक-एक बिंदुओं पर विस्तृत रूप में चर्चा किया ग्राम पंचायत दावा के मुखिया सुसुमलता ने उनको सबसे पहले उनको बिहार के हाईटेक पंचायत सरकार भवन पर स्कूल की बच्चियों के साथ जोरदार स्वागत किया और उनको पंचायत सरकार भवन का भ्रमण कराया इसके बाद सेनेटरी नैपकिन पर लेकर गई जहां जीविका दीदी के द्वारा स्वगत किया गया फिर सेनेटरी पर विस्तृत चर्चा हुई उसके बाद ग्रामीण हाट बाजार एवं अन्य योजना और कार्यक्रमों के बारे में भी जानकारी मुखिया जी के द्वारा दिया गया अघाय अलंकर ने पंचायत के विकाश कार्यों को देखकर पंचायत की सराहना के और पंचायत के अधूरी कार्यों को पूरा करने के लिए मुखिया को हमेश मदद करने के लिए अस्वशन देते हुए कहा कि मैं समय-समय पर आपको अपने स्टार से अन्य पंचायत के महिलाओं को उत्साह वर्धन करने के लिए बुलाऊंगी ताकि महिला सशक्तिकरण का जो सच है वह उजागर हो सके|
मौके पर जगदीशपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी जगदीशपुर अंचलाधिकारी एवं सभी विभाग के पंचायत स्तरीय कर्मचारी उपस्थित रहे कार्यक्रम को सफल बनाने में पंचायत के मुखिया सुम लता के साथ अनीता देवी पूनम देवी शमीमा खातून, आशा देवी, मनोरमा देवी, ललिता देवी, मकसूद आलम शामिल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे |
यह आयोजन मधुकर सिंह की वैचारिक विरासत को सहेजने और आगे बढ़ाने की दिशा में…
आंदोलन को और तेज करने की चेतावनी व केंद्र सरकार भी निशाने पर
सातवें चरण के कार्यक्रम का विवरण:
आत्मज्ञान और भक्ति का मार्ग संत सत्संग से होकर गुजरता है। गीता ओझा जी के…
यह लेख विचारों की शक्ति, उनके प्रभाव और सकारात्मक दिशा में जीवन को ढालने के…