(जॉर्नलिस्ट गौतम कुमार।)
आरा/भोजपुर। आज शुभम कुमार पिता कृष्णा प्रसाद गुप्ता माता पार्वती देवी अरण्य देवी स्थान गुदरी बाजार के द्वारा बिहार मैट्रिक परीक्षा में 478 अंक पाकर बिहार में तृतीय स्थान प्राप्त करना माता पिता के लिए गौरव की बात है।
हमारे आरा शहर और भोजपुर जिले के लिए गौरव की बात है इसके लिए शुभम व उनके परिजनों को बहुत-बहुत बधाई व शुभकामनाएं व शुभम की उज्जवल भविष्य की कामना वार्ड पार्षद नेता प्रतिपक्षा अमित कुमार गुप्ता उर्फ बंटी अधिवक्ता की तरफ से छोटे भतीजा को बधाई दिया गया।
होनहार बिरवान के होत चिकने पात के कहावत को चरितार्थ किए हैं मध्यमवर्ग से आने वाले परिवार से आरा शहर में तैयारी कर इतनी बड़ी सफलता प्राप्त करना ही आज के दौर में बहुत बड़ी बात कहते लोग नही थक रहे है।
शुभम कुमार ने आरा शहर और को गौरवान्वित करने का काम किया पूरे बिहार में आरा का नाम रोशन करने का काम किया है जिस पर हम गर्व महसूस कर रहे है पूरे बिहार में तृतीय स्थान पाकर परचम लहराया है।
आरा में विहंगम योग के माध्यम से आत्मा के ज्ञान और ध्यान साधना पर जोर | Read More
धरना व्यवसायियों के हितों की रक्षा और उनके अधिकारों की आवाज बुलंद करने की दिशा में एक अहम कदम साबित… Read More
सहारा भुगतान सम्मेलन की तैयारी में जुटे नेता, पटना में 5 जनवरी को होगा बड़ा आयोजन Read More
हाईवे पर गैस टैंकर हादसा Read More
भोजपुरी को राजभाषा दर्जा देने की अपील Read More
17 जनवरी को जिला मुख्यालयों पर धरना, 15 मार्च से राज्यव्यापी सदस्यता अभियान शुरू होगा Read More