Biharभाकपा माले

बिजली कटौती व व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ/सड़को पर उतर तेज होगा आंदोल|शिवप्रकाश रंजन|

आरा/भोजपुर | RYA भोजपुर जिला कमिटी की विस्तारित भाकपा माले जिला कार्यालय में विभिन्न प्रखंडों के सैकड़ों नवजवानों ने भाग लिया| गांव-गांव में नौजवानों को इंकलाबी नौजवान सभा में जोड़ने और संगठन को मजबूत करने के साथ ही सभी प्रखंडों व जिला में सम्मेलन करने का निर्णय लिया गया।

बैठक में RYA के राष्ट्रीय महासचिव नीरज कुमार ने संबोधित करते हुए कहा की भोजपुर क्रांतिकारी धरती रही है यहां के नौजवानों ने देश के विकट परिस्थितियों में हमेशा देश को एक नई रास्ता दिखाया है और आगे भी दिखाएंगे आज देश फिर बुरे दौर से गुज़र रहा है फिर से भोजपुर के नौजवान उठ खड़े होने के लिए तैयार है|

अगियांव विधायक शिव प्रकाश रंजन ने कहा की भोजपुर सहित अगियांव के नौजवानों मजदूर किसानों ने पिछले दिनों चुनाव में लोकतंत्र,गरीब,दलित और पिछड़े विरोधी भाजपा को सबक सिखाने का काम किया है इससे भाजपा का बौखलाहट साफ दिख रहा है जिसका खामियाजा भोजपुर के भोली जनता को बिजली के भारी कटौती से झेल रही है यह भोजपुर हरगिज बर्दास्त नही करेगा व आने वाले दिनों में देश के सता से तानाशाह मोदी सरकार को उखाड़ फेक जायेगा। रोजगार के सवाल पर देश भर में चल रहे युवाओं के आंदोलन में अगली कतार में RYA हमेशा अगली कतार में खड़ा रहेगा |

बैठक में ,विशाल कुमार, राजू राम,धीरेंद्र आर्यन,संजय साजन,अप्पू यादव,अखिलेश गुप्ता,अमित यादव,धर्मेंद्र कुमार राम,रंजन कुमार, पंकज कुशवाह, राजेश गुप्ता,कमेंद्र कुमार, राहुल गुप्ता, धनंजय कुमार सहित अन्य साथी उपस्थित थे।