DNTV India News Hindi News, हिंदी न्यूज़ , Today Hindi Breaking, Latest Hindi news..

Bar Council member Sudama Rai

बार काउंसिल सदस्य सुदामा राय और वरिष्ठ अधिवक्ता ध्रुव नारायण सिंह का निधन

आरा / भोजपुर | बिहार राज्य बार काउंसिल के सदस्य सुदामा राय (77) का 23 दिसंबर 2024 को हृदय गति रुकने से निधन हो गया। वे 2003 से बार काउंसिल के सक्रिय सदस्य थे और अधिवक्ताओं के कल्याण के लिए हमेशा संघर्षरत रहे। एक दिन पूर्व, 22 दिसंबर को वरिष्ठ अधिवक्ता ध्रुव नारायण सिंह (75) का भी हृदय गति रुकने से निधन हो गया।

आरा बार एसोसिएशन ने दोनों के निधन पर 23 दिसंबर को शोक सभा आयोजित की। अध्यक्ष राकेश मिश्रा ने इसे बार एसोसिएशन के लिए अपूरणीय क्षति बताया। महासचिव मनमोहन ओझा ने दोनों दिवंगत अधिवक्ताओं के योगदान को याद किया।

श्रद्धांजलि कार्यक्रम में न्यायिक पदाधिकारी, प्रधान जिला न्यायाधीश भारत भूषण भषिन, लोक अभियोजक नागेश्वर दुबे समेत कई अधिवक्ताओं ने शोक संवेदना व्यक्त की। दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की गई और 2 मिनट का मौन रखा गया। साथ ही, न्यायिक कार्य से विराम का सर्वसम्मत निर्णय लिया गया।