बार एसोसिएशन के चुनाव में अधिवक्ता सुबाष चन्द्र प्रसाद ने सेक्रेटरी पद पर भरा नामांकन पत्र |
11 months ago
आरा/भोजपुर। जिला बार एसोसिएशन के चुनाव सत्र ( 2024 – 2026 ), अधिवक्ता सुबाष चन्द्र प्रसाद द्वारा महासचिव पद पर नामांकन लिया गया | नामांकन उपरांत मिडिया से बात-चित में अधिवक्ता एस .सी . प्रसाद ने चुनाव लड़ने के पीछे कई कारण व उदेश्य में कई मूलभूत बातों को रखते हुए कहा की सभी की न्यायिक व मर्यादित सामाजिक न्याय हेतु उचित प्रबंध करने की अभिलाषा के साथ अग्रणी प्रयास हमारा रहेगा, मुझे अपने साथियों पर पूरा भरोषा है, मुझे भरोषा है की मैं अपने कहे वादों व दायित्वों का निर्वहन करने में सक्षम हो पाऊँगा, बस अपने साथियों से सहयोग में एक मौके की मांग करता हूँ| और मुझे अपने सभी साथियों पर विश्वास है की मुझे महा सचिव पद पर कार्य करने का मौका अवश्य देंगे |
एस.सी.प्रसाद अधिवक्ता आरा बार एसोसिएशन भोजपुर बिहार।