DNTV India News Hindi News, हिंदी न्यूज़ , Today Hindi Breaking, Latest Hindi news..

बाबू चँदिका की 27वी पुण्यतिथि समारोह का आयोजन किया गया

Dntv( V. S. Pathak, 
बिहिया/ भोजपुर । भड़सरा में बाबू चँदिका जी का 27वी पुण्य तिथि समारोह का आयोजन किया गया ।
क्षेत्रीय लोग सहित मुखिया, विधायक, प्रमुख केंद्रीय मंत्री भी रहे समिल।
आपको बता दे कि बाबू चन्द्रिका देश के शान और क्षेत्र के लोगों के लिए भगवान मानते हैं । नम आँखो से उनकी पुण्यतिथि पर उनकी तस्वीर पर माला व फूल अर्पित किया!
 आपको बता दे कि उस कार्यकर्म को सफल बनाने में उनके बेटे का अहम् योगदान रहा।
 कार्यक्रम में उपस्थित एक अतिथि ने कहा कि इस तरह का पुत्र होना गर्व कि बात है
 आज कि नयी पीढ़ी को इस से सिख लेकर अच्छा कर्म करें!
 इस कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि में संजीव कुमार, बिहारी नेताओं, राजेश मिश्रा, मनोज ठाकुर, सतेंद्र कुमार, राम लाल, श्री गंगाधर पाण्डेय, पूर्व विधायक सुनील पाण्डेय केंदीय मंत्री व प्रिंस कुमार इत्यादि लोग रहे!