Himachal Pradeshमौसम

हिमाचल में 21 अगस्त से भारी बारिश व बाढ़ का आसार|अलर्ट जारी..

कांगड़ा /चंबा | 21 अगस्त तक हिमाचल में भारी बारिश के साथ बाढ़ का अलर्ट जारी किया गाय है, हिमाचल में अब तक बाढ़ व बारिश से खौफनाक आंतक देखने को मिला है । लगभग 250 से अधिक लोग भारी बाढ़ से मारे जा चुके हैं, मौसम विभाग केंद्र शिमला के निदेशक कुलदीप श्रीवास्तव ने संज्ञान में दिया कि अभी हिमाचल में आम जनता को बारिश व बाढ़ से राहत मिलने के कोई आसार नहीं हैं, भारी मात्रा में बारिश की आशंका है ।

गुरुवार 15 अगस्त को हिमाचल के अधिकांश जिलों में कांगड़ा व चंबा में भारी बारिश देखने को मिली है। जिसके साथ आम जनता को आवाजाही में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा है, कई स्थानों पर बिजली गुल हो गई है, ट्रांसफार्मर ठप होने से बिजली की दिक्कत और पेयजल की भी समस्या लोग झेल रहे हैं। चंबा और मंडी में लगभग 40 से 42 ट्रांसफार्मर से बिजली बंद।