DNTV India News Hindi News, हिंदी न्यूज़ , Today Hindi Breaking, Latest Hindi news..

बाइक सवार अपराधियों ने जदयू नेता को गोली मार किया जख्मी।

भोजपुर । आरा नगर थाना क्षेत्र गौसगंज निवासी व जदयू नेता विश्वनाथ सिंह को आज शाम चार की संख्या में दो

मोटरसाइकिल पर सवार अपराधियों ने गीली मार कर जख्मी कर फरार हो गए। भोजपुर जिला के चर्चित नेता को गोली लगने की घटना से शहर में गहमा-गहमी का माहौल हो गया है। एक तरफ लोक सभा चुनाव कोले प्रशासन की चुस्ती कोले कर कई तरह के प्रपंच सामने देखने को मिल रहा है वही दूसरी तरफ परिणाम के तौर पर अपराधियों के अपराध में कोई कमी नही दिख रही है ऐसे में ना तो आम जनता सुक्षित महसूस कर रहे है ना ही पोलटिक्स में बने नेता ही। तो आप समझ सकते है कि ऐसे में आम आदमी पर कितना गहरा भय कायम हो रहा होगा। आज साम भोजपुर जिला के चर्चित जदयू नेता विश्वनाथ सिंह को अपराधियों ने खुलेआम गोली मार कर फरार हो गए। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक घर के नजदीक ही चार के संख्या में दो मोटरसाइकिल पर सवार अपराधियों ने घटना को अंजाम दे दिया है। हला की पेट मे गोली लगने से जख्मी अवस्था में स्थानीय लोगो द्वारा आनन-फानन में आरा के इंजुरी स्पेसलिस्ट प्रशिद्ध डॉ विकाश कुमार सिंह ने जान बचा कर अपनी प्रषिधिया आज भी बरकार करने में सफल रहे है। और अभी खतरे से बाहर बताया जा रहा है।

घटना की खबर जैसे ही हवा की तरफ फैली, डॉक्टर साहब की निजी अस्पताल के बाहर सैकडो की संख्या में पोलटिकसीयन सहित आमलोग मिलने पहुचने लगे है। इस तरह भीड़ की बढ़ती संख्या को कन्ट्रोल करने कोले पुलिस प्रशासन की तैनाती को खबर लिखने तक देखा गया है।