Hindi News, हिंदी न्यूज़, Latest Hindi News, हिंदी ख़बरें , Breaking Hindi News,
चुनाव

बरहरा में किया गया बूथ कैपचर।

भोजपुर। आरा निर्वाचन क्षेत्र बरहरा में बूथ कैप्चरिंग किया गया। मिली जानकारी के मुताबिक बडहरा के बुथ संख्या 212,213,70,71,72,73,106,107,108,109,271,243,43,44,14  पर B.j.p के समर्थनो द्वारा बुथ कैप्चर कर लिया गया।

 

मतदान करने आये लोगो का कहना है कि एस सी, एसटी के लोगो के साथ मार-पीट किया गया। पासवान  समुदाय के लोगो का कहना है कि सवर्ण समुदाय की लोगो का मनसा है कि बूथ को निष्क्रिय किया जाए या पिछड़े जाती के लोगो द्वारा वोट नही दिया जा सके।

इन सारी घटना के पीछे प्रशासन की मिलीभगत है। मारपीट होने से पहले प्रशासन की तैनाती को हटा दिया गया फिर घटना को अंजाम दिया गया।