Categories: Bihar

बड़े बकायेदारों के खिलाफ कुर्की-जब्ती की कार्रवाई/निगम ने की 40 लाख की वसूली/ पिछले पांच साल के नक़्शे जांच सूची में..

पटना/बिहार | बड़े बकायेदारों के खिलाफ कुर्की-जब्ती की कार्रवाई शुरू, पुलिस बल के साथ पहुंची पटना नगर निगम की टीम, 40 लाख रुपये की बकाया राशि वसूल, पिछले पांच साल में नक्शा पास कराने वालों की संपत्ति की भी हो रही जांच


 वित्तीय वर्ष 2023-24 तक की संपति कर के बड़े बकायेदारों (जिनकी बाकाया राशि 1 लाख रुपये से ज्यादा है) के खिलाफ पटना नगर निगम द्वारा कुर्की-जब्ती की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गयी है|

सोमवार को लगभग 40 लाख रुपये की बकाया राशि की वसूली की गई. विदित है कि पटना नगर निगम द्वारा नवंबर 2023 में ही सभी बकायेदारों को नोटिस एवं मांग पत्र निर्गत कर दिया गया था. राशि भुगतान नहीं होने पर विगत सप्ताह 220 बड़े बकायेदारों को कुर्की-जब्ती का नोटिस भेजा गया|

 संपत्ति कर के शीर्ष बकायेदार-

क्र. संपत्तिधारक का नाम पता

1 श्री विरेंद्र कुमार, श्रीमति सुजाता देवी, श्रीमति विनीता देवी, श्री पारस नाथ सिंह, श्रीमति सुमित्रा देवी, श्रीमति सुमित्रा देवी

तिलकुंवर मार्केट, आशियाना दीघा रोड, पटना


2 एल एंड सी एसोसिएट्स, मैनेजिंग पार्टनर, दीपक कुमार प्लॉट नंबर 839-1282-382, पाटलिपुत्रा एग्जॉटिका ब्लॉक-ए, एग्जिबिशन रोड, पटना

3 श्री, कुमुद विशाल, शांति विहार कॉलोनी, दीघा

4 एल एंड सी एसोसिएट्स, मैनेजिंग पार्टनर, दीपक कुमार प्लॉट नंबर 655, पाटलिपुत्रा निरवाना, फ्रेजर रोड, पटना

5 श्री संजय सिंह, नंबर-653, महाराजा कामेश्वर कॉम्पलेक्स, फ्रेजर रोड

6 मो. शमीम साजिद, मो. ताकी इमाम, 

मो. शमीम जावेद, मो. जीशान अहमद, अलीनगर, अनीशाबाद

7 लॉलेज इंटरप्राइज प्राइवेट लिमिटेड, लॉलेज (LAWLYS) बिल्डिंग, एग्जिबिशन रोड

8 ऊषा वर्मा, कंकड़बाग, पटना

9 कुशवाहा हितकरणी पंचित हाट समिति, मालसलामी, पटना सिटी

10 नीरज कुमार विष्णुपुरी, बाइपास रोड, भीखाचक

टाउन प्लानर्स की टीम को संपत्ति जांच का जिम्मा

पटना नगर निगम द्वारा विगत कई वर्षों से ऑटोमैप के माध्यम से भवन नक्शे की स्वीकृति दी जा रही है. समीक्षा के क्रम में पाया गया कि भवन निर्माण के पश्चात बहुत सारे भवनों का कर निर्धारण नहीं होने के कारण पटना नगर निगम को राजस्व की हानि हो रही है. अत: बीते पांच सालों में वैसे सभी भवन जिनके नक्शे की स्वीकृति पटना नगर निगम के द्वारा दी गई अथवा नक्शा पुनरीक्षण के लिए आवेदन प्राप्त हुई है, उन सभी की जांच करने के लिए टाउन प्लानर एवं अमीन की टीम चार टीमें गठित की गई है|

संपत्ति कर निर्धारण एवं पुनर्निधारण के लिए टोल फ्री नंबर 155340 पर स्लॉट बुकिंग की सुविधा

अगर कोई संपत्तिधारक की संपत्ति कर के दायरे से बाहर है या उन्होंने अपनी संपत्ति में कोई बदलाव किया है तो कर निर्धारण अथवा पुनर्निधारण के लिए वे घर बैठे ही टोल फ्री नंबर 155340 पर कॉल कर अपना स्लॉट बुक कर सकते हैं.  स्लॉट बुक होते ही पटना नगर निगम की टीम संबंधित पते पर पहुंचेगी एवं कर निर्धारण/पुनर्निधारण की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी. संपत्तिधारक पटना नगर निगम के आधिकारिक पोर्टल https://www.pmc.bihar.gov.in/  के माध्यम से भी संपत्ति कर का स्व निर्धारण एवं पुनर्निधारण कर सकते हैं|

संपत्ति कर भुगतान के लिए ऑफलाइन एवं ऑफलाइन व्यवस्था पटनावासियों की सहूलियत के लिए पटना नगर निगम ने ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों मोड में संपत्ति कर भुगतान की व्यवस्था की है. संपत्तिधारक पटना नगर निगम के आधिकारिक पोर्टल https://www.pmc.bihar.gov.in/  के माध्यम से घर बैठे संपत्ति कर का भुगतान कर सकते हैं. प्रति दिन सुबह 7 बजे से लेकर सुबह 11 बजे तक सभी वार्डों में पटना नगर निगम की टीम जा जाकर कर संग्रहण कर रही है. आम जन निगम कर्मियों को आवंटित POS मशीन अथवा QR Code के माध्यम से भी टैक्स का भुगतान कर सकते हैं|

संपत्तिधारक ऑनलाइन भुगतान में सहज नहीं, वे पटना नगर निगम के मुख्यालय व अंचल कार्यालयों में भी जाकर संपत्ति कर का भुगतान किया जा सकता है. पटना स्थित बोरिंग रोड चौराहा व आयकर गोलंबर के पास संपत्ति कर संग्रहण के लिए विशेष काउंटर की व्यवस्था की गई है.

Share
Published by
DNTV इंडिया NEWS