Bihar

बड़हरा की पूर्व विधायक आशा देवी ने किया जागरण कार्यक्रम का उद्घाटन|

आरा/भोजपुर | विजयदशमी के मौके पर बड़हरा की पूर्व विधायक आशा देवी मुख्य अतिथि के रूप में जागरण का फीता काटकर उद्घाटन की. मौके पर कई समाजिक लोग भी मौजूद रहें|
कार्यक्रम बड़हरा विधानसभा क्षेत्र के मानिकपुर गांव में आयोजित किया गया जहां पूर्व विधायक आशा देवी को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया.मानिकपुर गांव के मंदिर में आयोजित जागरण कार्यक्रम के दौरान पूर्व विधायक आशा देवी ने कहा नारी शक्ति की पहचान मां दुर्गा गांवों में इस तरह के जागरण आयोजित होने से गांव में आपसी माहौल बना रहता है|