जगदीशपुर/बिहार| विश्व हिंदू परिषद दक्षिण बिहार प्रांत कार्यसमिति तीन दिवसीय बैठक शेखपुरा के समापन सत्र में प्रांत मंत्री संतोष सिसोदिया द्वारा घोषणा कर डीएम रोड जगदीशपुर निवासी को जिला संयोजक मोनू निराला को बजरंग दल भोजपुर विभाग के विभाग संयोजक बनाया गया।
मोनू पूर्व में कई धार्मिक संगठनों व संस्थाओं में काम कर चुके हैं। विभाग संयोजक बनने पर मोनू निराला ने बताया कि संगठन की नई जिम्मेदारी मिला है अब भोजपुर और बक्सर दो जिलो में संगठन के द्वारा संचालित होने वाले राष्ट्र धर्म और सनातन से संबंधित होने वाले कार्यक्रमों पर बल दिया जाएगा।
नए दायित्व मिलने पर नगर पंचायत जगदीशपुर के चेयरमैन संतोष कुमार यादव ज्ञानवृक्ष आश्रम जगदीशपुर के मठाधीश महंत रामजीवन दास महाराज विहिप प्रांत सहसत्संग प्रमुख रमेश मिश्रा प्रांत गौ रक्षा प्रमुख पंचम कुमार प्रांत मिलन केन्द्र प्रमुख उपेंद्र बजरंगी विभाग मंत्री संजय राय जिला मंत्री उपेन्द्र तिवारी सहमंत्री अभिषेक चौरसिया धर्मेंद्र केशरी कोषाध्यक्ष विमल किशोर पाठक बजरंग दल जिला संयोजक अमित पांडेय जगदीशपुर नगर संयोजक रवि गुप्ता प्रखंड संयोजक गोलू कुमार नगर मंत्री मोहित राज सहसंयोजक दिपक गुप्ता राजू सोनी गौतम कांस्यकार विष्णु शंकर कुमार राजू गुप्ता गौतम राजा हनि कुमार विवेक कुमार संजय गुप्ता ने बधाई व शुभकामनाएं दि गई |