DNTV India News Hindi News, हिंदी न्यूज़ , Today Hindi Breaking, Latest Hindi news..

बक्सर में राजद के उम्मीदवार सुधाकर सिंह ने जनसंपर्क अभियान किया तेज व आरा से पहुंचे राज गौरव उर्फ टाइगर व सोहेल खान |

बक्सर/बिहार| लोकसभा चुनाव को लेकर जनसंपर्क अभियान तेज राजद के उम्मीदवार सुधाकर सिंह ने जनसंपर्क के दौरान जनता के बिच बड़े ही सरल भाव व ब्यवहार से जनता को उत्साहित करते हुए देखा गया | पार्टी के जिला कार्यकता के साथ- साथ कई अन्य जिला से आए समर्थकों ने उनके इस राजनितिक लड़ाई को अपनी लड़ाई बताते हुए कहा सुधाकर सिंह बक्सर के लिए नई उम्मीद व बक्सर के विकास के लिए नई पहल की ठोस निर्नायाक है, इनकी जरुरत है सुधाकर सिंह इस उमीद में उम्मीदवारी से राजनीतिक आजादी हासिल होगा देश में किसानों की लड़ाई धारदार होगी। साथ ही कहा की मेरे साथ लड़ाई में कोई नहीं है| मतलब साफ है की सार्थक पूरी मजबूती से साथ खड़े है|

आरा से बक्सर पहुंचे राजद के प्रदेश प्रवक्ता राज गौरव उर्फ टाइगर व अदीब रिजवी आपदा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सोहेल खान राजद के समर्थन में जनता को उत्साहित करते हुए देखा गया।

सभी लोग मेरे से लड़ रहे है मैं किसी से नहीं लड़ रहा। साथ अपने एजेंडे को बता ते हुए कहा की सामाजिक आर्थिक न्याय की जो लड़ाई है उसको तेज करेंगे। बक्सर की विकास की गति को बढ़ाएंगे आरा से बक्सर पहुंचे राजद के प्रदेश प्रवक्ता राज गौरव उर्फ टाइगर व अदीब रिजवी आपदा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सोहेल खान राजद के समर्थन में जनता को उत्साहित करते हुए देखा गया।