आर/बिहार। जिला फुटबाल संघ भोजपुर आरा के तत्वाधान में जिला फुटबॉल लीग चैंपियनशिप 2023-24 राधा शरण सिंह मेमोरियल फुटबॉल कप वीर कुंवर सिंह स्टेडियम आरा में मैच के पांचवें दिन का प्रथम मैच शाहिद सर्वेश्वर पांडे फुटबॉल क्लब लौहर बनाम आदर्श फुटबॉल क्लब बेरथ के बिच खेला गया।
मैच के शुरुआती क्षण में गुलशन कुमार ने अपनी टीम के लिए शानदार गोल किया।
इस तरह लौहर मैच में एक गोल से विजई रहा।
मैच के मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती लीला सिंह समाजसेविका जमीर कोठी व मैच के निर्णायक के रूप में राजकुमार श्री सुधीर सिंह रविराज और धर्मेश उपाध्याय थे आज का दूसरा मैच किंगफिशर स्मार्ट ब्रदर फुटबॉल क्लब आरा बनाम अरा एरो के बीच खेला गया। मैच में किंगफिशर स्मार्ट ब्रदर फुटबॉल क्लब आरा फुटबॉल क्लब 7/1 से विजई हुआ।
किंगफिशर के लिए राहुल कुमार दो गोल हेमंत लाल दो गोल संगम कुमार दो गोल और अपूर्व कुमार ने एक गोल के किये, मैच के मुख्य अतिथि के रूप में संभावना आवासीय विद्यालय के प्राचार्य अर्चना सिंह मैच के निर्णायक के रूप में रवि राज रमेश सिंह धर्मेश उपाध्याय और राज कुमार थे।
संघ के सचिव रविंद्र कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि कल का प्रथम मैच यु.एफ. सी आरा बनाम तापा ईलेवन फुटबॉल क्लब के बिच खेला जाएगा।
कल का दूसरा मैच शाहाबाद हीरोज एथलेटिक क्लब आरा बनाम आजाद स्पोर्टिंग क्लब गजियापुर के बिच खेला जाएगा संघ के सचिव ने बताया कि इस अवसर पर अध्यक्ष राम मूर्ति प्रसाद संयोजक सुनील कुमार सिंह पर्यवेक्षक लाल बहादुर लाल एवं अशोक मानव मोहम्मद शमशाद धर्मेश उपाध्याय हरिओम जी शशि भूषण सिंह मोहम्मद अशफाक पुष्पेंद्र सिंह उपाध्यक्ष नीरजा सिंह जमिरा कोठी इंद्रदीप नारायण सिन्हा रामकुमार सिंह अवधेश पांडे जीतू चंद्रवंशी धनंजय सिंह श्री राजे श कुमार सिंह फुटबॉल संघ भोजपुर के आजीवन सदस्य बने।