आरा/भोजपुर| 71वां बिहार स्टेट फुटबॉल चैंपियनशिप मोइनुल हक ट्रॉफी 2023 / 2024 फाइनल राउंड लीग मैच के लिए भोजपुर की फुटबॉल टीम मोतिहारी के लिए प्रस्थान। टीम प्रस्थान करने से पहले खिलाड़ियों को जिला फुटबॉल संघ के पदाधिकारियों द्वरा टीम के खिलाड़ियों को एक – एक गुलाब का फूल देकर शुभकामनाएं दी गई उसके बाद पूरी टीम को रवाना किया गया।
फुटबॉल टीम को शुभकामना देने वाले प्रमुख लोगों में संघ के सचिव रविंद्र कुमार, संयोजक सुनील सिंह, वरिये खिलाड़ी लाल बहादुर लाल, संघ के संक्षक अशोक मानव, इन्द्रदीप नारायण सिन्हा, हीरोज टीम के सह सचिव मो शमशाद, शशि सिंह उपस्थित रहे।
जाने वाले खिलाड़ी में ;- विशाल कुमार सिंह, (कप्तान) (सनी कुमार सिंह उप कप्तान)मोनू कुमार सिंह, धनु कुमार सिंह, मुकेश कुमार प्रतीक कुमार, राहुल कुमार, गुड्डू कुमार, हरखेन कुमार, अनूप कुमार, विराट कुमार, चंदन कुमार, सत्यम कुमार, अजीत कुमार, दशरथ चौधरी, धीरज कुमार, धर्मेश उपाध्याय और टीम कोच के रूप में सुनील कुमार उर्फ पंडा और टीम मैनेजर के रूप में कपिल सिंह उर्फ नायक सिंह।