DNTV India News Hindi News, हिंदी न्यूज़ , Today Hindi Breaking, Latest Hindi news..

प्राइवेट क्लिनिक बना जाम का समस्या:-गांगुली यादव

आरा / भोजपुर | छात्र नेता राजद गांगुली यादव ने कहाँ कि प्राइवेट क्लिनिक के चलते लगता है आरा के विभिन्न जगहो पर जाम, क्लिनिक खोलने की जगह है और उनके पास पार्किंग की ब्यवस्था नही है|

 जाम के कारण बहुत ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है जिससे विधार्थियों,ब्यवसासियो,मरीजों को विभिन्न जगह जाने के क्रम मे पूरी तरह जाम का सामना करना पड़ता है हम जिला प्रशासन से मॉंग करते हैं कि इसकी तत्काल जॉंच की जाये नही तो नही तो आने वाले दिनों में छात्र राष्ट्रीय जनता दल इसका पुरज़ोर विरोध करेगा।