प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष हर्षोल्लास के साथ चित्रगुप्त पूजा आयोजित किया गया।
आरा/भोजपुर। आज श्री चित्रगुप्त मंदिर बाबू बाजार आरा के प्रांगण में हर्ष एवं उल्लास के साथ भगवान चित्रगुप्त की सामूहिक पूजा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी परंपरागत ढंग से पूजा का आयोजन कायस्थ बिरादरी के लोगों द्वारा किया गया।
इस अवसर पर पूजा में सम्मिलित होने वाले सभी सदस्यों को गमछा एवं पेन दिया गया। चित्रगुप्त मंदिर प्रबंध समिति के मुतवली श्री दिनेश प्रसाद मुन्ना ने बताया कि इस पूजा को भव्य रूप देने के लिए पहले से ही मंदिर को साफ सुथरा, रंग रोशन व सजावट इत्यादि की पूरी व्यवस्था की गई थी।
बताया गया कि मंदिर की सारी व्यवस्था जल्दी चुस्त दुरुस्त व नए रूप में दिखाई पड़ेगी। 9.30 बजे से आचार्य श्री विजय कुमार पांडे द्वारा विधिवत पूजा कराया गया जिसमें यजमान के रूप में डा रमेश कुमार सिन्हा उर्फ कर्ण, चित्राऺश दुर्गेश उपस्थित रहे।
मंदिर में कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए सीमित के लोगों को ही पूजा में सम्मिलित होने के लिए निमऺत्रित किया गया था।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों में वरीय अधिवक्ता सर्व उदय नारायण प्रसाद, प्रो सच्चिदानंद सहाय, वासुदेव नारायण सच्चू अधिवक्ता, डॉक्टर निर्मल कुमार सिन्हा उर्फ सुधीर, जमुना लाल, दिलीप कुमार सिन्हा, रतन कुमार अधिवक्ता, संदीप कुमार अधिवक्ता, डी राजन अधिवक्ता, समाजसेवी लाल दास राय, हाकिम प्रसाद, संजीव कुमार सिन्हा, सुमन, आशीष कुमार, सुरज कुमार, नैतिक उर्फ शक्तिमान कई अन्य लोग रहे।