आरा/भोजपुर| पूर्व केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री सह पूर्व सांसद आर के सिंह मंगलवार को लगातार दूसरे दिन जिला भ्रमण पर रहे। इस दौरान पूर्व मंत्री बड़हरा विधानसभा के गुंडी गाँव पहुंच कर पिछले दिनो अति पिछड़ा वर्ग के नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना पर पीड़ित परिवार से मिलकर न्याय दिलाने की बात कहा। दोषी को पाँक्सो एक्ट से सजा दिलाने के लिए पुलिस अधीक्षक से बात करने की बात कही।
उसके बाद धमार पहुंच कर भाजपा मंडल अध्यक्ष धनंजय तिवारी के पिताजी के मृत्यु होने पर पीड़ित परिवार को सांत्वना दी। चरपोखरी के एयर फोर्स के जवान का सड़क दुर्घटना मे मृत्यु होने पर चरपोखरी पहुंच कर जवान के पीड़ित परिवार से मिले और सांत्वना दिए।
पूर्व सांसद का जिला भ्रमण के दौरान विभिन्न जगहो पर कार्यकताओं, समर्थको और आम जनता द्वारा भव्य स्वागत किया गया।उस दौरान उन्होने आम जनता और कार्यकर्ताओं की समस्याओं को सुना।लोगो ने लिखित आवेदन दे कर विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया, जिसका समाधान का आश्वासन पूर्व मंत्री द्वारा दिया गया। उन्होंने कहा कि भोजपुर जिला का विकास अनवरत होता रहेगा।मै हमेशा यहाँ के जनता के साथ हरेक दुख सुख मे हूँ।
आरा में विहंगम योग के माध्यम से आत्मा के ज्ञान और ध्यान साधना पर जोर | Read More
धरना व्यवसायियों के हितों की रक्षा और उनके अधिकारों की आवाज बुलंद करने की दिशा में एक अहम कदम साबित… Read More
सहारा भुगतान सम्मेलन की तैयारी में जुटे नेता, पटना में 5 जनवरी को होगा बड़ा आयोजन Read More
हाईवे पर गैस टैंकर हादसा Read More
भोजपुरी को राजभाषा दर्जा देने की अपील Read More
17 जनवरी को जिला मुख्यालयों पर धरना, 15 मार्च से राज्यव्यापी सदस्यता अभियान शुरू होगा Read More