पत्नी मानव जीवन मनुष्य के सुखमय – खुशहाल जीवन का प्रतीक होती है
जगदीशपुर /भोजपुर| भाई दिनेश ने मदन यादव पूर्व मुखिया शिवपुर पंचायत ग्राम मठिया बिक्रमगंज के धर्मपत्नी के निधन पिछले दिनों पूर्व हो गई आज उनके घर पहुंचकर पीड़ित परिवार से मिलकर संतावना व्यक्त करते हुए कहा कि मदन यादव हमारे बहुत अच्छे शुभचिंतक, सहयोगी समर्थक पहले से रहे हैं इस परिवार से मेरा छात्र जीवन से लगाव है ।
मदन यादव यादव के छोटे भाई ददन यादव छात्र राजनीति में बहुत बड़े सहयोगी थे उस समय से इस परिवार के यहां आना जाना है । मानव जीवन में मनुष्य का पत्नी का रहना ही खुशहाल जीवन सुखमय जीवन का प्रतीक है।
धर्मपत्नी का असमय चाला जाना मनुष्य का जीवन अधूरा हो जाता है। साथ में बिरेंद्र सिंह, लाल बहादुर सिंह, मनोज यादव, रबी यादव मौजूद रहे |