जगदीशपुर/बिहार| नगर के वार्ड संख्या-04 में स्थित पाणिनि पब्लिक स्कूल सह पाणिनि संस्कृत सेंटर (ही क्यों?) द्वारा तीन दिवसीय तीर्थ दर्शन यात्रा काशी विश्वनाथ (वाराणसी) और अयोध्या के लिए रवाना किया गया। पूर्व चेयरमैन सह पूर्व वार्ड पार्षद सुरेन्द्र साह ने हरी झंडी दिखाकर नगर पंचायत कार्यालय समीप झंझरिया के पास से रवाना किया। सुरेंद्र साह ने यात्रा के मंगलमय की कामना करते हुए कहा कि धार्मिक तीर्थ दर्शन यात्रा से बच्चों और अभिभावकों को कला , संस्कृति और परंपरा के बारे में ज्ञान मिलता है।
प्रधानाचार्य धनजी कुमार ने बताया कि विद्यालय के छात्र-छात्राओं और अभिभावकों को धार्मिक स्थलों का दर्शन करने से सेहत के साथ-साथ तीर्थ यात्रा हमारा अध्यात्मिक, भौगोलिक और ऐतिहासिक ज्ञान भी बढ़ाती है। यात्रा के दौरान कई जगहों का इतिहास और महत्व श्रद्धालुओं को जानने का मौका मिलता है। मौके पर स्कूल डायरेक्टर सुमन कुमारी बीजेपी नगर अध्यक्ष आदित्य जी, वार्ड पार्षद सुनील कुमार (पांडा जी), समाजिक कार्यकर्ता अमन इंडियन, सुरेन्द्र कुमार सिंह, पप्पू यदुवंशी शिक्षक प्रियांशु सिंह, अभिषेक केशरी अंकित कुमार शिक्षिका लवली कुमारी,रिमा कुमारी, प्रीति कुमारी सहित दर्जनों छात्र-छात्रा और अभिभावक गण मौजूद थे।