DNTV India News Hindi News, हिंदी न्यूज़ , Today Hindi Breaking, Latest Hindi news..

पूजा पंडालों का निरीक्षण पर डीएम तने सुल्तानिया व एसपी राज | जगदीशपुर

आरा/भोजपुर| जगदीशपुर नगर में पहुंचे डीएम तने सुल्तानिया और एसपी राज द्वारा पूजा पंडालों का निरीक्षण किया गया| विधि व्यवस्था का जायजा व स्थानीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
डीएम व एसपी ने स्थानीय अधिकारियों के साथ नगर के ब्लॉक मोड़ से वीर कुंवर सिंह किला से मुख्य बाजार होते हुए नयका टोला तक भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
मौके पर एसडीएम संजीत कुमार, एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह,नपं चेयरमैन संतोष कुमार यादव, बीडीओ सुदर्शन कुमार, सीओ विश्वजीत निलांकर, जेई रौशन कुमार पांडेय व थानाध्यक्ष विगाऊ राम समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।