सड़क ढलाई का विरोध |
-खबर दानापुर के रामजयपाल रोड के अपर्णा बैंक कॉलोनी के सुन्दरनगर से है जहाँ नगर परिषद के वार्ड नं 39 में सडक ढलाई का काम किया जा रहा है जो पुराने सडक को बिना तोड़े ही सडक दलाई किया गया है स्थानीय जनता के विरोध के बाबजूद ठेकेदार ने रोड ढलाई का काम किया जिससे स्थानीय लोगों का घर 4 फ़ीट निचे चला गया है जिससे विकट समस्या उत्पन्न हो गई है किसी भी घर का पानी नाला में नहीं जा रहा है स्थानीय जनता में काफ़ी आक्रोश का माहौल व्याप्त है इस आशय की सुचना कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद दानापुर, नगर विकास मंत्री बिहार सरकार, एवं प्रधान सचिव बिहार सरकार को भी दी गई परन्तु अब तक जाँच की प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है स्थानीय वार्ड पार्षद को भी इसकी सुचना दी गई परन्तु इस ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया जिससे स्थानीय जनता में आक्रोश का माहौल व्याप्त है
आरा में विहंगम योग के माध्यम से आत्मा के ज्ञान और ध्यान साधना पर जोर | Read More
धरना व्यवसायियों के हितों की रक्षा और उनके अधिकारों की आवाज बुलंद करने की दिशा में एक अहम कदम साबित… Read More
सहारा भुगतान सम्मेलन की तैयारी में जुटे नेता, पटना में 5 जनवरी को होगा बड़ा आयोजन Read More
हाईवे पर गैस टैंकर हादसा Read More
भोजपुरी को राजभाषा दर्जा देने की अपील Read More
17 जनवरी को जिला मुख्यालयों पर धरना, 15 मार्च से राज्यव्यापी सदस्यता अभियान शुरू होगा Read More