DNTV India News Hindi News, हिंदी न्यूज़ , Today Hindi Breaking, Latest Hindi news..

पुराने सडक को बिना तोड़े ही सडक ढलाई शुरू,स्थानीय जनता आक्रोश में | DANAPUR/PATNA

                     बिना सूचना के सड़क ढलाई पर ठेकेदार के खिलाफ स्थानीय जनता में आक्रोश 

सड़क ढलाई का विरोध

     -खबर दानापुर के रामजयपाल रोड के अपर्णा बैंक कॉलोनी के सुन्दरनगर से है जहाँ नगर परिषद के वार्ड नं 39 में सडक ढलाई का काम किया जा रहा है जो  पुराने सडक को बिना तोड़े ही सडक दलाई किया गया है स्थानीय जनता के विरोध के बाबजूद ठेकेदार ने रोड ढलाई का काम किया जिससे स्थानीय लोगों का घर 4 फ़ीट निचे चला गया है जिससे विकट समस्या उत्पन्न हो गई है किसी भी घर का पानी नाला में नहीं जा रहा है स्थानीय जनता में काफ़ी आक्रोश का माहौल व्याप्त है इस आशय की सुचना कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद दानापुर, नगर विकास मंत्री बिहार सरकार, एवं प्रधान सचिव बिहार सरकार को भी दी गई परन्तु अब तक जाँच की प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है स्थानीय वार्ड पार्षद को भी इसकी सुचना दी गई परन्तु इस ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया जिससे स्थानीय जनता में आक्रोश का माहौल व्याप्त है