DNTV India News Hindi News, हिंदी न्यूज़ , Today Hindi Breaking, Latest Hindi news..

पुनः मॉरीशस के प्रधानमंत्री बनना भोजपुर के लिए विश्वस्तरीय पहचान।

राज्य व केन्द्र सरकार से ग्रामवासियों के निवेदन पूर्वक आग्रह।

आरा/भोजपुर। नवीनचंद्र रामगुलाम जी को पुनः मॉरीशस के प्रधानमंत्री बनना हमारे गाँव ,पंचायत के साथ भोजपुर जिला, बिहार राज्य तथा देश के लिए गौरव की बात है।

इस शुभ अवसर पर मै प्रधानमंत्री जी के वंशज (अयोध्या महतो, हरिशंकर कुशवाहा, लाल बाबू ,संतोष, अरूण ) के घर पहुंच उन्हें मिठाई व अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया।

उपरांत विजय जुलूस निकाल पटाखे छोड़, एक दुसरे को गुलाल लगा खुशी का इजहार, साथ में निर्मल कुशवाहा, पंचायत समिति हरेंद्र गुप्ता, भुअर यादव, अनवर अली, छोटू, देवेन्द्र कुशवाहा, इंद्रजीत कुमार, रमेश चौरसिया, अनिल चौरसिया, बाली कुशवाहा, सनंदन कुशवाहा, बाढू शाह, मुकेश ठाकुर, राम ईश्वर ठाकुर, पूर्व सैनिक दीनानाथ राम सहित सैकड़ों कि संख्या में युवा साथी सामिल रहे।

विजय शंकर चौबे उर्फ टुन्ना चौबे ( मुखिया -ग्राम पंचायत हरिगॉव) राज्य सरकार व केन्द्र सरकार से आग्रह करते हुए कहा कि मॉरीशस के प्रधानमंत्री श्री नवीनचंद्र राम गुलाम को पुनः उनके पूर्वजों के जन्मभूमि हरिगॉव में निमंत्रण दे लाने कि कृपा किया जाए। इसके लिए हम सभी ग्रामवासी व पंचायत वासी आपके सदा आभारी रहेंगे।