Categories: भाजपा (BJP)

पिछली सरकारों ने सैनिकों का कभी सम्मान भी नहीं किया :प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी BJP

पीएम ने कहा , पिछली सरकारों में  तो  बारूद ,बम ,गोले -बंदूक अपहरण और फिरौती से जुड़ी खबरें आती थीं, अब विकसित हो रहा है मेरा जम्मू-कश्मीर|
PM Modi in Jammu Today Live Updates News in Hindi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जम्मू के एमए स्टेडियम में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने साढ़े 32 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास किया।
पिछली सरकारों ने सैनिकों का कभी  सम्मान भी नहीं किया- पीएम

पीएम मोदी ने कहा पिछली सरकारों के कार्यकाल में  कभी हमारे देश के सैनिकों को सम्मान व  आदर्श पूर्ण  आदर से नहीं देखा गया| वन रैंक, वन पेंशन को लेकर पिछली सरकार पिछले 40 साल तक हमारे सैनिकों से मिथ्यावाद करती  रही। हमारी भारतीय जनता पार्टी की सरकार ओ आर पी को लेकर आई |
आने वाले समय में लोग स्विट्जर्लैंड जाना भूल जाएंगे

प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि दिल्ली-अमृतसर-कटड़ा एक्सप्रेस वे काम अबाध गति से चल रहा है | इसका निर्माण पूर्ण होने पर जम्मू कश्मीर की यात्रा बहुत आसान  होगी । जम्मू कश्मीर को भारत धरती का स्वर्ग कहा जाता है और यह पुण्य मंदिरों और तपस्वी साधू संतों की धरती है   वर्तमान में जम्मू कश्मीर में आने वाले पर्यटकों की संख्या करोड़ों में दर्ज की गयी है  बीते कुछ दशकों से अब तक के समय को लेकर माता वैष्णों  देवी पवित्र स्थल पर जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में आशातीत इजाफा हुआ है कश्मीर की वादियों में आने वाले पर्यटक  अब स्विट्जर्लैंड  जाना भूल जाएंगे|
विकास में सबसे बड़ी बाधा धारा अनुच्छेद ३७०
पीएम मोदी ने कहा कि प्रदेश के विकास में सबसे बड़ी दीवार अनुच्छेद 370 की थी, और इस दिवार को हमारी सरकार भारतीय जनता पार्टी ने समूल उखाड़ फेंका है मोदी ने कश्मीर की जनता से मत की अपील की |पीएम मोदी ने कहा कि जम्मू कश्मीर में एक वो दिन थे जब स्कूल जलाए जाते थे, एक आज के दिन आए हैं जब स्कूल सजाए जाते हैं। पहले गंभीर बीमारी के इलाज के लिए दिल्ली जाना पड़ता था। लेकिन अब जम्मू में ही एम्स बनकर तैयार हो गया है।
पीएम मोदी ने कहा कि पिछली  सरकार के शाशन काल में  कश्मीर परिवारवाद का शिकार होता रहा है  अब प्रदेश परिवारवाद  के चंगुल से मुक्त हों रहा है। हमारे जम्मू-कश्मीर को दशकों तक वंशवादी राजनीति का दंश झेलना पड़ा। उन्हें केवल अपने परिवारों की चिंता रही। जनता के हितों, जनता के परिवारों की नहीं…मुझे प्रसन्नता है कि अब  जम्मू-कश्मीर को इस वंशवादी राजनीति से आजादी मिल रही है।
पीएम मोदी ने कहा कि  बम, बंदूक, अपहरण, अलगाव से जुड़ी खबरें जम्मू कश्मीर से आती थी। लेकिन अब जम्मू कश्मीर विकसित होने के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है। आज जम्मू-कश्मीर विकसित होने के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है। अब हमने विकसित जम्मू-कश्मीर का संकल्प लिया है। मुझे आप पर विश्वास है कि हम विकसित जम्मू-कश्मीर बनाकर रहेंगे।70 साल से अधूरे आपके सपने, आने वाले कुछ ही वर्षों में मोदी पूरे करके देगा।

प्रधानमंत्री ने कहा कहा पिछले चालीस वर्ष से मेरा जम्मू-कश्मीर से नाता रहा है। मेरी सारी खातिरदारी गुज्जर परिवार ही करते थे। उन्होंने खुशी जताई कि जंगलों तक में पानी मिल रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को अपने भाषण में  संबोधित किया। उन्होंने डोगरी में कहा कि उन्हें जम्मू में एक बार फिर आकर बहुत ही अच्छा लगा। उन्होंने डोगरी भाषा की महान  कवियत्री पदमा सचदेव का जिक्र किया, जिन्होंने कहा है कि ‘मिठी ए डोगरे दी बोली, खंड मिठे लोग डोगरे।’ पीएम मोदी ने कहा कि जम्मू कश्मीर से  उनका चालीस साल का पुराना नाता है
पीएम मोदी से कश्मीर के पुलवामा के रियाज अहमद ने बातचीत की। उन्होंने बताया कि उनके गांव में पानी की बहुत दिक्कत थी। आज जल जीवन मिशन के तहत हर घर में नल से पानी पहुंच रहा है। इसके तहत एक कमेटी का भी गठन किया गया है, जहां पानी की स्वच्छता की भी जांच होती है।

पीएम मोदी ने पूछा की क्या उनके गांव में सबके घर पानी पहुंचा है। इस पर रियाज ने बताया कि हां सभी के घर पानी पहुंच रहा है। रियाज ने यह भी बताया कि गुज्जर समुदाय से नाता रखते हैं। और प्रदेश की सरकार की योजनाओं का उन्हें लाभ मिल रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू में ‘विकसित भारत विकसित जम्मू’ कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी लाल मोहम्मद से बातचीत की।
पीएम मोदी ने उज्ज्वला योजना की लाभार्थी वीणा देवी से की बातचीत

किश्तवाड़ जिले से वीणा देवी के साथ मोदी जी ने बात की।वीणा देवी प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की इक सफल लाभार्थी हैं। वीणा देवी किश्तवाड़ पाडर के अठोली की रहने वाली है  वीणा देवी  ने कहा कि उनके गांव का जीवन बहुत ही मुश्किल से पूर्ण था। जंगल से लकड़ियां काट कर चूल्हा जलाना पड़ता था। लेकिन प्रधानमन्त्री की इस उज्ज्वल योजना के सहयोग से उनके जीवन में रौशनी की एक नई किरण बनकर आई है अब वे अपने परिवार के लिए गैस से खाना बनाती हैं|
पीएम मोदी ने संगलदान-बारामुला इलेक्ट्रिक ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

प्रधानमंत्री ने कश्मीर घाटी में पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन को बारामुला-श्रीनगर-बनिहाल-संगलदान हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रधानमंत्री ने जम्मू-कश्मीर में बनिहाल-खड़ी-सुंबड़-संगलदान और नव विद्युतीकृत बारामुला-श्रीनगर-बनिहाल-संगलदान खंड के बीच नई रेल लाइन सहित विभिन्न रेल परियोजनाओं का लोकार्पण किया

Recent Posts

विश्व ध्यान दिवस पर विहंगम योग का अद्भुत सत्संग समागम आयोजित

आरा में विहंगम योग के माध्यम से आत्मा के ज्ञान और ध्यान साधना पर जोर | Read More

10 hours ago

आरा में भोजपुर व्यवसायी संघ का धरना, नगर निगम ने किराया वृद्धि वापस लिया

धरना व्यवसायियों के हितों की रक्षा और उनके अधिकारों की आवाज बुलंद करने की दिशा में एक अहम कदम साबित… Read More

10 hours ago

सहारा निवेशकों की आवाज बुलंद करने सड़क पर उतरे आंदोलनकारी

सहारा भुगतान सम्मेलन की तैयारी में जुटे नेता, पटना में 5 जनवरी को होगा बड़ा आयोजन Read More

10 hours ago

25 करोड़ लोग बोलते हैं भोजपुरी: सांसद सुदामा प्रसाद

भोजपुरी को राजभाषा दर्जा देने की अपील Read More

3 days ago

डीएपी और खाद की कमी पर किसान महासभा का आक्रोश, सिंचाई समस्याओं के समाधान के लिए आंदोलन की घोषणा

17 जनवरी को जिला मुख्यालयों पर धरना, 15 मार्च से राज्यव्यापी सदस्यता अभियान शुरू होगा Read More

3 days ago