Journalist

पत्रकार रजनीश त्रिपाठी के निधन पर भाकपा-माले ने किया शोक व्यक्त|

आरा/भोजपुर| भाकपा माले जिला कार्यालय सचिव दिलराज प्रीतम ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर भोजपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष व दैनिक आज अख़बार के भोजपुर के ब्यूरो चीफ, अत्यंत मृदुभाषी, रजनीश त्रिपाठी के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है! उन्होंने आगे कहा कि रजनीश त्रिपाठी एक अच्छे इमानदार पत्रकार थे!आज पीएमसीएच पटना में निधन हो गया!उनका असमय जाना पत्रकार जगत के लिए अपूर्णीय क्षति है!उनके परिवार के इस दुःख की घड़ी में भाकपा-माले उनके परिवार के साथ खड़ी है|