फुटेज, पत्रकार की छतिग्रस्त बाइक। |
कोतवाली देहात के अंतर्गत शेखपुरा कदीम चेक पोस्ट गया फिरोजपुर में कुछ पत्रकार नाथीराम के घर पर बैठे हुए थे पत्रकारों के वाहन नाथीराम के घर के बाहर सड़क पर खड़े हुए थे देखते देखते एक गांव का दबंग युवक हेमंत पुत्र सुरेंद्र निवासी फिरोजपुर अपने फार्मट्रेक ट्रेक्टर बोगी लेकर आया जो गन्नों से भरी हुई थी दबंग युवक ने अपनी दबंगता दिखाते हुए बिना किसी सूचना दिए पत्रकारों के वाहनों पर तेजी से ट्रैक्टर चढ़ा दिया जिससे वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए ।
उसके तुरंत बाद दबंग युवक ट्रैक्टर को दोबारा से वापस लाया और अपनी दबंगता दोबारा से दिखाते हुए उन्हीं वाहनों को कुचल दिया जिस पर पीड़ित पत्रकारों ने उस दबंग युवक को रोकने की कोशिश की तो उसने पत्रकारों को गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दे डाली और ट्रैक्टर से पत्रकारों को भी कुचलने चलने की कोशिश की पीड़ित पत्रकारों ने युवक का सामना करते हुए किसी तरह से अपनी जान बचाई। और इसकी सूचना कोतवाली देहात थाना इंचार्ज पवन चौधरी दिया गया। पत्रकारो की शिकायत पर थाना प्रभारी द्वारा तत्काल एक्शन लिया गया है। इस तरंग के कई घटनाएं पत्रकारो के साथ घटता रहा है और पत्रकार धरना प्रदर्शन तो रैली व काला बिला लगा कर सरकार का विरोध और मांग करते रहे है। लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम व कार्यवाही नही किया गया है। जिससे आमलोगों के बीच सामंजस्य बना रहे। ऐसे में तत्काल की घटना का ठोस कार्यवाही नही हुई तो इसका असर अंतत्वगत वोट पर भी पड़ सकता है। और राजनीतिक दलों के लिए किरकिरी करने का विकल्प होगा।
जॉर्नलिस्ट गौतम कुमार गुप्ता।
आरा में विहंगम योग के माध्यम से आत्मा के ज्ञान और ध्यान साधना पर जोर | Read More
धरना व्यवसायियों के हितों की रक्षा और उनके अधिकारों की आवाज बुलंद करने की दिशा में एक अहम कदम साबित… Read More
सहारा भुगतान सम्मेलन की तैयारी में जुटे नेता, पटना में 5 जनवरी को होगा बड़ा आयोजन Read More
हाईवे पर गैस टैंकर हादसा Read More
भोजपुरी को राजभाषा दर्जा देने की अपील Read More
17 जनवरी को जिला मुख्यालयों पर धरना, 15 मार्च से राज्यव्यापी सदस्यता अभियान शुरू होगा Read More